24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बढ़ेगा बिजली टैरिफ, इन उपभोक्ताओं के लिए कम रहेगा दर, JBVNL की बैठक में बनी सहमति

जेबीवीएनएल की ओर से 16-17 फीसदी बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. जून तक टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के पास जमा किया जायेगा. विगत दो वित्तीय सालों से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गयी है

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) की ओर से 16-17 फीसदी बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैरिफ स्ट्रक्चर प्रस्ताव पर बुधवार को हुई झारखंड ऊर्जा विकास निगम की बोर्ड मीटिंग में सैद्धांतिक सहमति दे दी गयी. सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण राज्य में आचार संहिता लागू है. इस वजह से जून तक टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव का प्रस्ताव झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के पास जमा किया जायेगा.

घरेलू पर कम और औद्योगिक उपभोक्ताओं की बढ़ सकती है दर :

सूत्रों ने बताया कि इस बार घरेलू उपभोक्ताओं पर कम और औद्योगिक व एलटीआइएस उपभोक्ताओं के लिए अधिक दर बढ़ सकती है. हालांकि, अंतिम रूप से निर्णय आयोग ही लेगा. जेबीवीएनएल द्वारा एनुअल रिपोर्ट में कुल 6500 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया गया है.

विगत दो वित्तीय वर्ष से बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण बिजली खरीद और आपूर्ति में 6500 करोड़ रुपये का गैप दिखाया गया है. वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में आयोग द्वारा निर्णय नहीं लिए जाने के कारण कुल 1800 करोड़ का नुकसान दिखाया गया है. ओवरऑल जेबीवीएनएल ने अपनी रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9000 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया है.

वार्षिक विकास कार्यक्रम में 200 करोड़ खर्च करेगा जेबीवीएनएल :

बोर्ड मीटिंग में वार्षिक विकास कार्यक्रम (एडीपी) मद में 200 करोड़ रुपये खर्च के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी है. इस राशि से नये तार, पोल, ट्रांसफाॅर्मर व अन्य उपकरण खरीदे जायेंगे. साथ ही नये पावर सब स्टेशन भी बनाये जायेंगे. बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 व 2020-21 की अॉडिट रिपोर्ट को भी मंजूरी दी गयी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें