Elephant In Jharkhand, रांची न्यूज (आनंद राम महतो)- हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रांची जिले के बुंडू प्रखंड के सुमानडीह जंगल में सात जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा और कई घरों में तोड़फोड़ के बाद काफी नुकसान पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभावित गांव में वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इधर, ग्रामीणों ने हाथी भगाओ दल बुलाने का आग्रह किया.
रांची जिले के बुंडू प्रखंड के सुमानडीह जंगल में सात जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की सुबह पहुंचा. बीती रात को लगभग 12:00 बजे नदी के पार बुंडू प्रखंड के सुटीलौग गांव जंगली हाथियों का झुंड पहुंच कर रात में ही प्रदीप महतो, कृष्णा महतो, अजीत महतो और सोमवारी देवी के घरों में तोड़फोड़ की और घर में रखे धान व चावल को हाथी खा गये. घर की अन्य सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रभावित गांव में वन विभाग के अधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर हुए नुकसान का मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार को सुबह सुमानडीह के जंगल पहुंचा और दिनभर वहीं जमा रहा. वहां के ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के झुंड को भगाने के लिए दिन भर पटाखा फोड़ा और किरासन तेल से भामरा जलाया, लेकिन जंगली हाथियों का झुंड जमा हुआ है.
इधर, ग्रामीणों ने वन विभाग के निर्देश पर गांव में जंगली हाथी भगाओ समिति का गठन किया, जिसमें बसंत कुमार महतो को अध्यक्ष बना गया है. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर महतो ने जंगली हाथियों द्वारा फसलों और घरों की क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही जंगली हाथियों को भगाने के लिए हाथी भगाओ दल को बुलाने की मांग की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra