Encroachment News, Ranchi News, रांची : रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने आज गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान सर्वे के कार्य में शिथिलता बरतने से नाराज उपायुक्त ने ओरमांझी अंचलाधिकारी का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इस लापरवाही को लेकर लिखित जानकारी देने को कहा. समीक्षा के दौरान उन्होंने गांवों के अनुसार अतिक्रमणकारियों, अतिक्रमण किये गये क्षेत्र और उसमें निर्माण के प्रकार की रिपोर्ट शनिवार तक देने को कहा. उपायुक्त ने इंजीनियर और सीओ को संयुक्त सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
उपायुक्त छवि रंजन ने कांके, हटिया और गेतलसूद डैम के अधिकृत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने, सीमांकन और सर्वे कार्य की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता एवं तीनों डैम के संबंधित अंचलाधिकारियों से अतिक्रमण किये गये क्षेत्र की जानकारी ली. उन्होंने गांवों के अनुसार अतिक्रमणकारियों, अतिक्रमण किये गये क्षेत्र और उसमें निर्माण के प्रकार की रिपोर्ट शनिवार तक देने को कहा. उपायुक्त ने इंजीनियर और सीओ को संयुक्त सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
रांची के उपायुक्त ने सर्वे के बाद डैम के अधिकृत क्षेत्र में अतिक्रमण करनेवाले लोगों को उपायुक्त ने नोटिस देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों को प्रोपर फॉर्मेट में नोटिस दें. समीक्षा के दौरान सर्वे के कार्य में शिथिलता बरतने से नाराज उपायुक्त छवि रंजन ने ओरमांझी अंचलाधिकारी का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया. उन्होंने का कहा कि सर्वे का कार्य पूरा क्यों नहीं हो पाया, इसकी जानकारी लिखित में दें.
आपको बतायें कि उपायुक्त ने पूर्व में हटिया, कांके और गेतलसूद डैम का टीम गठन कर सीमांकन करने का निदेश दिया था. इस टीम में संबंधित अंचल अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता और अमीन शामिल हैं. सीमांकन के बाद पिलरिंग और फेंसिंग करने का निदेश दिया गया था, ताकि दोबारा अतिक्रमण न किया जा सके. बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को डैम के एलए प्लान को लेकर भी सीओ को निर्देश दिये हैं. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी, पीएचइडी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra