14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री एनोस एक्का के जेल में होने के बावजूद है तीन हथियार के लाइसेंस, जानें क्या कहता है कानून

पारा टीचर हत्याकांड में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पास जेल में रहने के बावजूद तीन लाइसेंस हथियार हैं. जबकि कानून के मुताबिक अगर कोई कैदी को सजा होती है तो उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है

रांची : पारा टीचर हत्याकांड में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का के पास तीन हथियार हैं. तीनों हथियार रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से एनोस को उपलब्ध कराया था, लेकिन पूर्व मंत्री के जेल में होने के बाद भी उनके हथियार के लाइसेंस को रद्द नहीं किया गया.

वहीं, जिला प्रशासन ने रविवार को आदेश जारी कर कहा कि रांची जिला में जिनके पास दो से अधिक हथियार हैं, उन्हें एक हथियार को सरेंडर करना पड़ेगा. डीसी छवि रंजन ने कहा कि किसी भी अपराधी व सजायाफ्ता को हथियार का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है. यदि ऐसा है, तो इसकी जांच कर उसके सभी हथियारों के लाइसेंस को रद्द किया जायेगा.

गृह मंत्रालय के आदेश पर हो रही है स्क्रूटनी :

हथियारों के लाइसेंस के संबंध में गृह मंत्रालय ने वर्ष 2019 में आदेश जारी किया था. आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो से अधिक हथियार नहीं रख सकता है. इसके बाद भी राजधानी रांची में ऐसे 20 लोग हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के आदेश के दो साल बाद भी हथियार को जमा नहीं किया है.

इन 20 लोगों की सूची में एक नाम पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भी है. जारी आदेश में डीसी ने सभी से कहा है कि वे 31 जनवरी तक हर हाल में अपने तीसरे हथियार को सरेंडर कर दें अन्यथा प्रशासन लाइसेंस को कैंसल करते हुए कानूनी कार्रवाई करेगा.

इनके पास दो से अधिक हथियार

राजकुमार साहू: अरगोड़ा के पुंदाग रोड स्थित तेली कोचा

मनोज कुमार साहू: हरमू हाउसिंग कॉलोनी

विजयानंद पांडेय: रेडियम रोड

दीपक कुमार शाहदेव, बरियातू स्थित गौतम बुद्ध मार्ग

पंचम सिंह, वेस्ट मोरहाबादी मैदान

सावित्री देवी, समृद्धि इन्कलेव चुटिया

एनोस एक्का, हाईकोर्ट रोड डोरंडा

विजय कुजूर, हटिया स्टेशन रोड

अतीश कुमार सिंह, कुमार बाग रोड अरसंडे

विजय सरावगी, अपर बाजार

मुस्ताक अहमद, स्टाफ क्वार्टर डोरंडा

विनय सरावगी, अपर बाजार

नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, लालपुर एक्सरे

रामचंद्र राम, वर्द्धमान कंपाउंड

सुनील कुमार, वर्द्धमान कंपाउंड

परमेश्वर राम, राधागोविंद स्ट्रीट थड़पखना

हेमंत कुमार, मानसरोवर बरियातू रोड बड़गांईं

विशाखा सिन्हा, मान सरोवर बरियातू रोड

सुनील शाहदेव, स्टॉफ बैंक कॉलोनी

अशोक कुमार सिंह, सत्या अपार्टमेंट कांके रोड

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें