19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में उद्यमिता विकास पखवाड़ा शुरू,ग्रामीण महिलाओं के बनाए उत्पादों को ई-कॉमर्स के जरिए जोड़ने की पहल

झारखंड के सभी जिले में एक से 15 जुलाई तक उद्यमिता विकास पखवाड़ा शुरू हो गया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को ई-कॉमर्स के जरिए बड़े बाजार से जोड़ने का निर्देश भी दिया.

Jharkhand News: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण उद्यमिता (Rural Entrepreneurship) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में एक से 15 जुलाई तक उद्यमिता विकास पखवाड़ा (Entrepreneurship Development Fortnight) का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा ने ऑनलाइन माध्यम से किया.

ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को मिले ब्रांडिंग

इस मौके पर सचिव श्री सिन्हा ने आजीविका मिशन (Livelihood Mission) के अधिकारियों को ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की ब्रांडिंग, मार्केटिंग और गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें उद्यम से जोड़ने की आवश्यकता है. एग्रीकल्चर और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट एवं प्रोसेसिंग, मेडिकल आदि सेक्टरों में भी संभावनाएं तलाश कर महिलाओं को प्रशिक्षित करने की जरूरत है.

ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को ई-कॉमर्स के जरिए जोड़ने का निर्देश

सचिव श्री सिन्हा ने ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को ई-कॉमर्स (E-Commerce) के जरिए बड़े बाजार से जोड़ने का भी निर्देश दिया. आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं के उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के लिए आजीविका सरस मेला (Aajeevika Saras Mela) का आयोजन, सरस गैलरी जैसे कई प्रयास किए जा रहे हैं स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (SVEP) और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के तहत भी महिलाओं को सफल उद्यमी बनाने के लिए वित्तीय सहायता एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है.

Also Read: Deoghar Airport को मिला एरोड्रम का दर्जा, Airbus से लेकर बोइंग तक की भी होगी उड़ान

एक से 15 जुलाई तक उद्यमिता विकास पखवाड़ा

बता दें कि सखी मंडल (Sakhi Mandal) से जुड़ी महिलाओं को सफल उद्यमी बनाने के उद्देश्य से झारखंड में एक से 15 जुलाई तक जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS), ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. आजीविका मिशन अंतर्गत नॉन- फार्म लाईवलीहुड के विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन को गति देते हुए ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने की पहल की जा रही है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

माइक्रो फूड प्रोसेसिंग केंद्र से जुड़ी हैं ग्रामीण महिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की सचिव अनीता प्रवीण ने कहा कि अब ग्रामीण महिलाएं माइक्रो फूड प्रोसेसिंग केंद्र जैसे उद्योगों में भी अपना हाथ आजमा रहीं हैं, जो प्रशंसनीय है. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी, देशभर से आजीविका मिशन के अधिकारी एवं सखी मंडल की महिलाएं उपस्थित थीं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें