24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: फेसबुक पर दोस्ती कर आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर भेजकर परेशान करनेवाला बिहार से गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

शिकायत के बाद लालपुर थाने में पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और बिहार के मुजफ्फपुर से विवेक कुमार शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रांची: झारखंड के रांची जिले के लालपुर थाने की पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से विवेक कुमार शाह नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसे गंभीरता से लेते हुए लालपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस को मोबाइल से लड़कियों की फोटोज और इंस्टाग्राम की कई फेक आईडी के स्क्रीनशॉट्स मिले हैं. इस दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.

एडिट कर बनाया आपत्तिजनक फोटो

रांची के एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की कुछ लड़कियों की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर भेजकर लड़कियों को परेशान किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी विवेक कुमार शाह ने फेसबुक पर एक लड़की का फ्रेंड बनकर उसकी फोटो लेकर इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारंभ, कही ये बात

लालपुर थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई

शिकायत के बाद लालपुर थाने में पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और बिहार के मुजफ्फपुर से विवेक कुमार शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. इसमें लड़कियों की फोटोज और इंस्टाग्राम की कई फेक आईडी के स्क्रीनशॉट्स मिले हैं. इस दौरान पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.

Also Read: झारखंड: पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में गड़बड़ी! सीडीपीओ की गाड़ी पर हमला, केस दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें