9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बीरेंद्र राम का दावा, परिवार के लोग सब्जियां बेचकर और बेटों ने ट्यूशन पढ़ाकर लाखों कमाये

ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम ने अपनी काल कमाई को जायज करार देने के लिए कई हथकंडे अपनाये. पारिवारिक सदस्यों को सब्जियों बेच कर और बेटों को ट्यूशन पढ़ाकर लाखों कमाने का दावा किया.

रांची, शकील अख्तर : ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों ने गाजर, मूली और सब्जी बेची. वहीं, उसके तीनों बेटों ने कंप्यूटर जॉब किया और ट्यूशन पढ़ाया. बीरेंद्र राम ने दावा किया था कि उसके परिवार ने करोड़ों रुपये की कमाई इन्हीं सब से की. बीरेंद्र राम और उनके बेटों के नाम पर दायर आयकर रिटर्न से यह जानकारी मिली है. हालांकि इस तिकड़म के बाद भी सभी करदाताओं के बैंक खातों में रिटर्न में दिखायी गयी आमदनी से ज्यादा नकद राशि जमा हुई थी. इसका उल्लेख रांची के सीए प्रदीप कुमार जैन द्वारा दाखिल आयकर रिटर्न में किया गया है. हालांकि इडी से पूछताछ के दौरान बीरेंद्र राम ने यह माना कि उनके पारिवारिक सदस्यों ने कभी सब्जी नहीं बेची. बेटों ने कभी कंप्यूटर जॉब नहीं किया और न ही ट्यूशन पढ़ाया. सारी रकम टेंडर के कमीशन की थी.

काली कमाई को जायज करार देने के लिए अपनाये कई हथकंडे

बीरेंद्र राम ने अपनी काली कमाई को जायज करार देने के लिए कई हथकंडे अपनाये थे. इसमें एक हथकंडा यह भी था कि उसने टेंडर आवंटन के बदले कमीशन के तौर पर मिली राशि को अपने परिवार और बेटों की आमदनी के रूप में दिखाना शुरू किया. इसके लिए सीए के सहयोग से बेटों और खुद हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (एचयूएफ) का कर्ता बनकर आयकर रिटर्न दाखिल करना शुरू किया. इस आमदनी के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना पड़े, इसलिए आयकर अधिनियम की धारा-44एडी का सहारा लिया. बीरेंद्र राम ने दिखाने का प्रयास किया कि उसके बेटों ने तो स्कूल, कॉलेज के दिनों से ही कंप्यूटर जॉब के सहारे और ट्यूशन पढ़ा कर कमाना शुरू कर दिया. बीरेंद्र राम (एचयूएफ) ने गाजर, मूली, सब्जी के ब्रोकरेज से आमदनी दिखाते हुए आयकर रिटर्न दाखिल करना शुरू किया. आयकर रिटर्न की जांच में यह पाया गया कि इन लोगों के बैंक खाते में रिटर्न में दिखायी गयी कुल आमदनी से कहीं ज्यादा नकद राशि जमा हुई थी.

जितनी कमाई दिखायी गयी, उससे ज्यादा नकद खाते में जमा हुए

बीरेंद्र राम ने फर्जी जानकारी देकर बताने का प्रयास किया कि उसके बेटे अंकुर ने वर्ष 2014-15 से ही ट्यूशन पढ़ा कर कमाना और रिटर्न दाखिल करना शुरू कर दिया. 2014-15 में उसने ट्यूशन पढ़ा कर 2.83 लाख रुपये कमाये थे. कंप्यूटर जॉब और ट्यूशन से उसकी आमदनी लगातार बढ़ती गयी. 2017-18 में उसने 3.48 लाख रुपये की आमदनी का रिटर्न दाखिल किया. लेकिन उसके एक्सिस बैंक के खाते में उस साल नकद 7.7 लाख रुपये जमा हुए. यही स्थित बीरेंद्र के बाकी दोनों बेटों की है. आर्यन ने भी 2014-15 से ही कमाना शुरू कर दिया था. 2014-15 में उसने भी ट्यूशन पढ़ा कर अपने भाई अंकुर के बराबर ही यानी 2.83 लाख रुपये कमाये थे. आर्यन ने 2018-19 में ट्यूशन पढ़ा कर 3.48 लाख रुपये कमाये, लेकिन उसके एक्सिस बैंक के खाते में 7.13 लाख रुपये नकद जमा हुए, जो उसकी आमदनी से दो गुना था. बीरेंद्र के बेटे आयुष ने थोड़ी देर से यानी 2016-17 से ट्यूशन पढ़ा कर कमाना शुरू किया. आयुष ने तो 2021-22 में गाजर, मूली और सब्जी बेची. इससे उसे पांच लाख रुपये की आमदनी हुई. लेकिन उसके आइसीआइसीआइ के बैंक खाते में 18.49 लाख रुपये नकद जमा हुए.

Also Read: झारखंड : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने ईडी से मांगा दाे हफ्ते का समय, 21 अप्रैल को होना है पेश

2017-18 से सब्जी बेचने लगे थे बीरेंद्र राम!

बीरेंद्र राम ने आयकर में दर्शाया कि उसने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर 2017-18 से सब्जी बेचनी शुरू कर दी थी. 2019-20 में गाजर, मूली बेचने और ब्रोकरेज से 3.52 लाख रुपये की आमदनी हुई. लेकिन उनके एक्सिस बैंक खाते में 3.80 लाख रुपये नकद जमा हुए. 2021-22 में सब्जी बेचने से 3.66 लाख रुपये की आमदनी हुई. लेकिन खाते में 5.16 लाख रुपये नकद जमा हुए.

कमीशन को पारिवारिक सदस्यों की आमदनी बताने का नमूना (राशि लाख में)

कर दाता : वर्ष : नकद : आयकर रिटर्न : आमदनी का स्रोत

अंकुर : 2017-18 : 7.77 : 3.48 : कंप्यूटर जॉब व ट्यूशन

अंकुर : 2020-21 : 9.37 : 4.99 : कंप्यूटर जॉब व ट्यूशन

आर्यन : 2014-15 : 3.50 : 2.38 : कंप्यूटर जॉब व ट्यूशन

आर्यन : 2018-19 : 7.13 : 3.48 : कंप्यूटर जॉब व ट्यूशन

आयुष : 2018-19 : 6.38 : 2.98 : कंप्यूटर जॉब व ट्यूशन

आयुष : 2021-22 : 18.49 : 5.00 : सब्जी आदि के ब्रोकरेज में कमीशन

बीरेंद्र राम (एचयूएफ) : 2018-19 : 0.90 : 3.50 : सब्जी के ब्रोकरेज में कमीशन

बीरेद्र राम (एचयूएफ) : 2021-22 : 5.16 : 3.66 : सब्जी के ब्रोकरेज में कमीशन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें