26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दिन रांची आ रहे हैं मशहूर बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा, जिमखाना क्लब में होगा लाइव इन कन्सर्ट

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अखिल सचदेवा 15 अप्रैल को रांची आ रहे हैं. रांची के जिमखाना क्लब में अखिल सचदेवा का लाइव इन कन्सर्ट होगा. अखिल सचदेवा बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह, बद्रीनाथ की दुल्हनिया व भूत-2 समेत अन्य फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं.

Bollywood singer Akhil Sachdeva: नशा ब्वॉय के नाम से मशहूर बॉलीवुड गायक अखिल सचदेवा का 15 अप्रैल को रांची जिमखाना क्लब में लाइव इन कन्सर्ट होगा. अखिल अपने इंडिया टूर-2023 के तहत रांची पहुंचेंगे. शाम सात बजे से रात 10 बजे तक क्लब के क्रिकेट स्टेडियम में ‘द बिग बॉलीवुड नाइट’ का आयोजन होगा. अखिल सचदेवा बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह, बद्रीनाथ की दुल्हनिया व भूत-2 समेत अन्य फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं. अखिल ने कहा कि रांची आने के लिए बेताब हूं.

शो के जरिये यहां के लोगों के दिल से जुड़ना है और संगीत के प्रति नयी अनुभूति देनी है. अखिल कन्सर्ट में अपने सूफी रॉक बैंड ‘नशा’ के साथ पहुंचेंगे. शो के दौरान अखिल श्रोताओं के लिए गिटार प्ले करते नजर आयेंगे. अखिल का बॉलीवुड डेब्यू 2015 में हुआ. उन्होंने अपना गाना हफसर… की प्रस्तुति बचपन की दोस्त हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में दी थी, जहां बॉलीवुड के कई चेहरे मौजूद थे. पार्टी में मौजूद निर्देशक शशांक खेतान ने प्रस्तुति के बाद ही अखिल को बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए गाने का ऑफर कर दिया था. फिल्म के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी गाने का फीमेल वर्जन रिकॉर्ड किया.

कन्सर्ट के साथ मल्टी कुजीन का उठा सकेंगे लुत्फ : अखिल सचदेवा के लाइव इन कन्सर्ट का संचालन करने मुंबई से आरुषि कौर पहुंचेंगी. वहीं, शो के दौरान श्रोताओं को बेस्ट साउंड सिस्टम का अनुभव कराया जायेगा. क्लब सदस्यों के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. गैलरी एरिया में क्लब सदस्य मल्टी कुजीन व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे.

Also Read: 15 अप्रैल को गायक अखिल सचदेवा देंगे लाइव परफॉर्मेंस, कहा- रांची की जनता के दिल से जुड़ने को हूं बेताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें