13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद चलाने के लिए आज विधानसभा पहुंचेंगे 24 छात्र, 31 तारीख को पहली बार चलेगी छात्रों द्वारा कार्यवाही

झारखंड में पहली बार छात्र संसद चलने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और चयनित हुए सभी 24 छात्र आज इसकी तैयारी के लिए विधानसभा पहुंचेंगे. बता दें कि इसमें हर जिले से एक छात्र है़.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : विधानसभा द्वारा आहूत छात्र संसद के लिए 24 छात्रों की चयन प्रक्रिया पूरी हो गयी है़ राज्य के सभी जिला के चयनित छात्र इस संसद का प्रतिनिधित्व करेंगे़ विधानसभा की चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को 29 अक्तूबर की सुबह विधानसभा को रिपोर्ट करना है़

इन छात्रों को विधायी कार्यों की विशेषज्ञता रखने वाली संस्था पीआरएस के प्रतिनिधि प्रशिक्षित करेंगे़ 29 और 30 अक्तूबर को इन छात्रों को विधायी कार्यों की बारिकियां सीखायेंगे़ सबको प्रश्नकाल, कार्यस्थगन से लेकर सरकारी व गैर सरकारी विधेयक की जानकारी दी जायेगी़

विधानसभा के अधिकारी भी इन छात्रों को प्रशिक्षण देंगे़ 30 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे़ स्पीकर रबींद्रनाथ महतो और संसदीय कार्यमंत्री विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे़ 31 अक्तूबर को विधानसभा की तर्ज पर छात्र संसद चलाया जायेगा़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें