19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची के सिरमटोली में फ्लाईओवर की जगह केबल स्टे ब्रिज का होगा निर्माण, जानें बड़ी वजह

रांची के सिरम टोली में फ्लाईओवर की जगह केबल स्टे ब्रिज बनेगा. क्यों कि रेलवे के साथ जमीन से संबंधित समस्या का समाधान नहीं हो पाया. सीएम हेमंत सोरेने ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है

रांची : सिरमटोली में फ्लाइओवर का निर्माण नहीं किया जायेगा. फ्लाइओवर की जगह अब वहां केबल स्टे ब्रिज बनेगा. रेलवे के साथ जमीन से संबंधित समस्या का समाधान नहीं होने के कारण फ्लाइओवर की जगह केबल स्टे ब्रिज के निर्माण की योजना तैयार की गयी है. योजना की कुल लागत 337 करोड़ रुपये है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. निर्माण कार्य का जिम्मा एलएनटी कंपनी को मिला है. केबल स्टे ब्रिज के निर्माण में भूमि अधिग्रहण व रेलवे से एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

सिरमटोली से राजेंद्र चौक व मेकन गोलचक्कर तक प्रस्तावित केबल स्टे ब्रिज की कुल लंबाई 2.34 किमी है. सिरम टोली से राजेंद्र चौक होते हुए मेकन कॉलोनी तक फ्लाइओवर चार लेन का होगा.

वहीं, ब्रिज का एक हिस्सा राजेंद्र चौक से नेपाल हाउस की ओर भी उतरेगा. यह हिस्सा दो लेन का होगा. चार लेनवाले ब्रिज की लंबाई 1632 मीटर और दो लेन वाले की लंबाई 295 मीटर होगी. पूर्व में सिरमटोली से राजेंद्र चौक तक फ्लाइओवर निर्माण के लिए लगभग सवा एकड़ जमीन का अधिग्रहण किये जाने का प्रस्ताव था. इसमें सिरम टोली में 0.51 एकड़ और राजेंद्र चौक पर 0.81 एकड़ सरकारी जमीन की आवश्यकता बतायी गयी थी. राजेंद्र चौक के पास 0.1 एकड़ निजी जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना था. केबल स्टे ब्रिज में जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें