24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला के 5वें मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये जुर्माना

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सोमवार को 5 साल की सजा सुनायी और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया.

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला (Fodder Scam Case) के सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिए जा चुके बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सोमवार को सजा सुनायी. अदालत ने लालू प्रसाद को 5 ‍साल की सजा सुनायी और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. लालू प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए. स्पेशल कोर्ट ने पिछले 15 फरवरी को इन्हें दोषी करार दिया था. लालू प्रसाद चारा घोटाले के चार मामलों में पहले से सजायाफ्ता हैं.

डोरंडा कोषागार मामले में सजा

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने आज लालू प्रसाद यादव को सजा सुनायी. डोरंडा कोषागार (doranda treasury) से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला के पांचवें मामले में अदालत ने इन्हें 5 साल कारावास की सजा सुनायी और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. आपको बता दें कि पिछले 15 फरवरी को लालू प्रसाद समेत 75 आरोपियों को अदालत ने दोषी करार दिया था. इनमें 38 अभियुक्तों की सजा के बिंदु पर फैसले के लिए 21 फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी, जबकि 24 आरोपियों को बरी कर दिया गया था. इस मामले में कुल 99 आरोपियों ने कोर्ट में ट्रायल फेस किया था.

Also Read: Fodder Scam Case: लालू प्रसाद समेत 38 दोषियों की सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी, अब अदालत सुनायेगी सजा
चार मामलों में सजायाफ्ता हैं लालू प्रसाद

चारा घोटाला (chara ghotala case) में लालू प्रसाद यादव से जुड़े झारखंड में कुल पांच मामले हैं. इनमें से चार मामलों में उन्हें पहले से सजा मिल चुकी है और इन सभी मामलों में वे जमानत पर हैं. लालू को पहले ही चाईबासा के दो मामले, देवघर व दुमका से जुड़े चारा घोटाले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. आज चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत ने इन्हें सजा सुनायी.

Also Read: Lalu Yadav Case LIVE: चारा घोटाला में लालू यादव की सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी, 1.30 बजे आएगा फैसला
रिम्स में इलाजरत हैं लालू प्रसाद

चारा घोटाले के चार मामलों में पहले से सजायाफ्ता लालू प्रसाद को पांचवें मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत (cbi special court ranchi) ने सजा सुनायी है. वे फिलहाल मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद रांची के रिम्स (RIMS) में इलाजरत हैं. सजा सुनाये जाने के वक्त लालू प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. इससे पहले लालू प्रसाद यादव काफी तनाव में थे. उनका बीपी बढ़ गया था. रिम्स के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की थी.

Also Read: झारखंड सड़क हादसा: बिहार जा रही बस ने बाइक के बाद ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 18 यात्री घायल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें