Fodder Scam Case: झारखंड के सबसे बड़े चारा घोटाला (आरसी-47 ए/ 96) मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने 15 फरवरी को फैसले की तिथि निर्धारित की है. इस मामले में बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 99 आरोपी हैं. इस सिलसिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज (13 फरवरी) को रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर राजद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में 139.35 करोड़ की अवैध निकासी की गयी थी.
बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेता रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद का स्वागत किया गया. आपको बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद समेत 99 आरोपी हैं. सीबीआई की अदालत 15 फरवरी को इस मामले में फैसला सुनायेगी. इसी सिलसिले में लालू प्रसाद रांची पहुंचे हैं.
Also Read: छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद शांति भूषण तिर्की का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीबीआई की विशेष अदालत डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला मामले में 15 फरवरी को फैसला सुनायेगी. कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 99 आरोपी हैं. इससे एक बार फिर लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू प्रसाद फिलहाल जमानत पर हैं. आपको बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी.
Also Read: Jharkhand News: 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली चूहा को झारखंड पुलिस ने कैसे दबोचा, ऐसे मांगता था रंगदारी
चारा घोटाले का सबसे बड़ा यह मामला डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़ा है. 1990 से 1995 के बीच 139. 35 करोड़ की अवैध निकासी की गयी थी. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तत्कालीन लोक लेखा समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, पूर्व विधायक डॉ आरके राणा, पशुपालन विभाग के अधिकारी फूलचंद सिंह, वित्त सचिव बेक जूलियस, संयुक्त सचिव केएम प्रसाद सहित कई अधिकारी व आपूर्तिकर्ता आरोपियों में शामिल हैं.
Also Read: शहादत दिवस आज: अंग्रेजों के खिलाफ वर्ष 1831-32 में विद्रोह का फूंका था बिगुल
चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव से जुड़े झारखंड में कुल पांच मामले हैं. इनमें से चार मामलों में उन्हें सजा मिल चुकी है. लालू को पहले ही चाईबासा के दो मामले, देवघर व दुमका से जुड़े चारा घोटाले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वे फिलहाल जमानत पर हैं. अब चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 15 फरवरी को अदालत इस मामले में फैसला सुनायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra