R K Rana Death News: चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मंत्री सह खगड़िया के पूर्व सांसद आरके राणा (R K Rana) का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में बुधवार को अंतिम सांस ली. गंभीर बीमारी से पीड़ित पूर्व मंत्री को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को दिल्ली के एम्स रेफर किया गया था. जानकारी मिल रही है कि मल्टीपल ऑर्गन फेल होने के कारण पूर्व मंत्री का निधन हो गया. उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने पूर्व मंत्री के निधन की पुष्टि की है.
चारा घोटाला मामले में 5 साल की मिली थी सजा
बता दें कि रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने बिहार के पूर्व मंत्री डॉ आर के राणा को 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. फैसले के दिन भी तबीयत खराब होने के कारण पूर्व मंत्री कोर्ट नहीं पहुंच पाये थे.
मेडिकल बोर्ड का हुआ था गठन
इधर, गंभीर बीमारी से पीड़ित पूर्व मंत्री को रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन, हालत में सुधार नहीं होता देख रिम्स प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया था. बता दें कि इनका इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ प्रदीप भट्टाचार्य के आग्रह पर सोमवार को रिम्स प्रबंधन ने 6 विभाग के डॉक्टर्स का मेडिकल बोर्ड गठित किया था.
Also Read: AIIMS में लालू प्रसाद यादव एडमिट, क्रिटनीन लेवल बढ़ने पर तेजस्वी बोले – स्वस्थ होने की करें दुआ
बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था एम्स
इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने करीब दो घंटे तक आरके राणा के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन किया था. साथ ही बीमारी और रिम्स में इलाज की व्यवस्था का गहन अध्ययन करने के बाद बोर्ड ने उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर करने का फैसला लिया था. इसके बाद ही उन्हें दिल्ली के एम्स भेजा गया था.
Posted By: Samir Ranjan.