13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्व सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर निशाना, कहा- अपने वादों को भूलकर जनता को कर रहे दिग्भ्रमित

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन पर कई सवाल दागे. वहीं, अपने वादे भूलकर जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया. सरकार बनने पर गरीबों के लिए तीन कमरे का सुविधायुक्त आवास बनाकर देने संबंधी हेमंत सोरेन की घोषणा हवा-हवाई साबित हुई.

Jharkhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम आवास योजना से संबंधित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि मुख्यमंत्री अपने बयान से जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने आवास पोर्टल पर डाले गए सभी आवासों की सूची को स्वीकृति प्रदान की है. कहा कि मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

हेमंत सोरेन की घोषणा का क्या हुआ

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन बताएं कि सरकार बनने पर गरीबों के लिए तीन कमरे का सुविधायुक्त आवास बनाकर देने संबंधी उनकी बड़ी घोषणा का क्या हुआ? साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि कहां गया वो घोषणा जिसमें बेटे के लिए अलग कमरा, मां व पिता के लिए अलग कमरे के अलावा रसोई, शौचालय, पानी आदि सुविधा से युक्त आवास देने की बात उन्होंने अपने संकल्प पत्र में कही थी.

Also Read: दुमका : सितंबर माह में अनाज के आवंटन में करीब 35% की कटौती, पीडीएस डीलर्स की बढ़ी परेशानी

जनता को दिग्भ्रमित कर रही हेमंत सरकार

उन्होंने कहा कि आज भी राज्य सरकार मकान बनाकर देगी. यह बोलकर मुख्यमंत्री जनता को फिर से दिग्भ्रमित कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई योजना तैयार नहीं की है. केवल हवा हवाई बातें करना व झूठे वादे करना इनकी आदत में शुमार है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे पैसे

पूर्व सीएम ने कहा कि आज राज्य सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. 2019 की तुलना में आज हर साल केंद्र सरकार राज्य को डेढ़ गुना ज्यादा राशि जीएसटी मद में दे रही है जो हर साल करीब 21 हजार करोड़ रुपए होता है. इसके अलावा डीएमएफटी मद से भी जिलों में करीब दो हजार करोड़ रुपये हर साल मिल रहे हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीति और नीयत साफ रहती, तो इन पैसों का सदुपयोग गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने में कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा. ये पैसे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहे हैं.

Also Read: ईडी के गवाह का बयान दर्ज, कहा- पूजा सिंघल व अभिषेक झा ने पल्स अस्पताल बनाने के लिए कैश व चेक से दिये थे पैसे

रघुवर दास ने सवालों की लगाई झड़ी

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कब तक आदिवासी कार्ड खेलकर आदिवासियों को लूटा जाएगा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम को बताना चाहिए कि आज भी आदिवासी बेघर क्यों हैं. क्यों आदिवासी बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही. क्यों आदिवासी समाज के होनहार युवकों की हत्या हो रही. क्यों उनके मुख्यमंत्री रहते आदिवासी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने आदिवासी सीएम होते हुए इन समस्याओं के समाधान के लिए क्या किया?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें