Jharkhand News: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती (90 वर्ष) नहीं रहे. रांची के रिम्स में शनिवार को उनका निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. वे पिछले कई दिनों से इलाजरत थे. आपको बता दें कि लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती गढ़वा के भवनाथपुर से विधायक भानु प्रताप शाही के पिता थे. झारखंड बनने के बाद लाल हेमंत प्रताप देहाती मधु कोड़ा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे. इधर, झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर गहरा शोक जताया है.
निधन पर इंदर सिंह नामधारी ने जताया शोक
झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट करते हुए लिखा है कि समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती जी के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त हुई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
निधन से शोक की लहर
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही के पिता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इलाज के दौरान रांची के रिम्स में उनकी मौत हो गयी. वे एक माह से रिम्स में इलाजरत थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. उनकी मौत की खबर सुनते ही पैतृक गांव कधवन व भंडार परती सहित भवनाथपुर विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई.
1969 में बने थे पहली बार विधायक
लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती समाजवादी नेता थे. सादगीभरा जीवन जीनेवाले लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती ने पहली बार 1967 में सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ा था. लेकिन कांग्रेस के शंकर प्रताप देव से 4698 मत से चुनाव हार गए थे. तब कांग्रेस को 17647 तो मिले थे और इन्हें12949 मत मिले थे. लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती ने 1969 में फिर सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के शंकर प्रताप देव को 5423 मतों से पराजित किया. इन्हें 20076 मत प्राप्त हुए थे और कांग्रेस के शंकर प्रताप देव को 14653 मत प्राप्त हुए थे. लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती का जन्म 1929 में कधवन गांव में जमींदार परिवार में हुआ था. 1952 से राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद छुआछूत, अमीरी-गरीबी, ऊंच-नीच को दरकिनार कर इन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. झारखंड बनने के बाद लाल हेमंत प्रताप देहाती मधु कोड़ा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे.
रिपोर्ट : विजय सिंह, भवनाथपुर, गढ़वा