19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जमशेदपुर के रास्ते पर चल रहे महुलिया फोर लेन का काम लक्ष्य से पीछे, जानें क्या है अब तक के काम की स्थिति

चार चरणों में किया जा रहा है निर्माण, अलग-अलग एजेंसियों को दिया गया है काम, जनवरी के पहले तक बन जाना था चारों फेज, पर अब तक पूरा नहीं हुआ

Ongoing four lane road project in jharkhand रांची : एनएच-33 पर रांची से जमशेदपुर ( Ranchi Jamshedpur NH 33 ) होते हुए महुलिया तक फोर लेन का काम लक्ष्य से पीछे चल रहा है. इस सड़क के फोर लेन का काम चार चरणों में कराया जा रहा है. अलग-अलग एजेंसियों को इसका काम दिया गया है. उन्हें लक्ष्य भी दिया गया था. इसमें से तीन चरणों का काम तो दिसंबर 2020 में ही पूरा हो जाना था.

वहीं एक चरण के लिए जनवरी तक का समय रखा गया था, लेकिन इस समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होने पर एनएचएआइ ने काम पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया. इस तरह अब तीन चरणों का काम दिसंबर तक पूरा करना है. वहीं एक चरण रामपुर से चौका तक का काम अगस्त में पूरा करना है. इस हिस्से में ज्यादातर काम हो गया है.

सालों से लटका है काम :

इस सड़क का काम वर्षों से लटका हुआ है. एनएचएआइ ने सबसे पहले इसका काम मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया था. पर, समय सीमा समाप्त होने के बाद भी इसका काम पूरा नहीं हुआ था. कई बार एक्सटेंशन देने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ, तो इस एजेंसी को हटाना पड़ा. इसके बाद नये सिरे से इसका काम चार हिस्सों में बांट कर ठेकेदारों को दिया गया.

काम व उसकी स्थिति (30 जून के लक्ष्य व प्राप्ति पर रिपोर्ट)

कहां से कहां तक लंबाई लक्ष्य प्रगति

विकास से रामपुर 26.27 किमी 98% 66.24%

रामपुर से चौका 77.30 किमी 100% 97.54%

चौका से शहरबेड़ा 16.05किमी 94.25% 60.84%

शहरबेड़ा से महुलिया 44.21 किमी 66.61% 51.43%

Posted : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें