22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू रोड में 487 करोड़ से बनेगा फोरलेन फ्लाइओवर, जानें क्या होगी खासियत?

पथ निर्माण विभाग ने राजधानी में चौथे फ्लाइओवर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. चौथा फ्लाइओवर हरमू रोड में बनेगा. इसे कांके रोड में एसीबी कार्यालय से लेकर हरमू चौक के समीप तक बनाया जायेगा. यह फोरलेन होगा और इसकी लंबाई करीब 3.528 किमी होगी.

रांची, मनोज लाल. पथ निर्माण विभाग ने राजधानी में चौथे फ्लाइओवर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. चौथा फ्लाइओवर हरमू रोड में बनेगा. इसे कांके रोड में एसीबी कार्यालय से लेकर हरमू चौक के समीप तक बनाया जायेगा. यह फोरलेन होगा और इसकी लंबाई करीब 3.528 किमी होगी. हरमू फ्लाइओवर के निर्माण में करीब 487 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. विभाग ने इसका डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति हासिल कर ली है. अब इसे प्रशासनिक स्वीकृति दी जायेगी. उसके बाद टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कराया जायेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, हरमू फ्लाइओवर निर्माण के लिए बनाये गये इस्टीमेट में से निर्माण की लागत 355 करोड़ रुपये होगी. वहीं, शेष राशि भू-अर्जन, बिजली उपकरणों की शिफ्टिंग, पाइप लाइन की शिफ्टिंग, कंसल्टेंसी चार्ज आदि में खर्च किये जायेंगे. चूंकि, इस परियोजना के लिए काफी कम भू-अर्जन की जरूरत है, इसलिए इस मद में फिलहल करीब 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान किया गया है. इस चौथे फ्लाइओवर के बनने से राजधानी की यातायात व्यवस्था और सुगम होने की उम्मीद है. गौरतलब है फिलहाल रांची में तीन जगहों पर फ्लाइओवर निर्माण का काम चल रहा है.

हरमू फ्लाइओवर पर चढ़ने-उतरने के लिए कई जगह बनाये जायेंगे रैंप

प्रस्तावित फोरलेन फ्लाइओवर मौजूदा हरमू रोड (राजपथ) के साथ-साथ चलेगा. इस पर चढ़ने-उतरने के लिए एसीबी कार्यालय (स्टार्ट प्वाइंट) और हरमू चौक के पास (इंड प्वाइंट) दोनों जगहों पर रैंप बनाये जायेंगे. इसके अलावा, सहजानंद चौक के पास बायीं ओर भी रैंप बनाया जायेगा, जिसके जरिये लोग कडरू आदि इलाके से आना-जाना कर सकेंगे. वहीं, रातू रोड चौराहा के समीप गोशाला के पास भी चढ़ने-उतरने के लिए रैंप बनाया जायेगा, जिससे लोग रातू रोड की ओर से आना-जाना कर सकेंगे. निर्माणाधीन रातू रोड कॉरिडोर पर चढ़कर पिस्का मोड़ की ओर जानेवाले लोगों के लिए आकाशवाणी के पास से रैंप पहले से ही प्रस्तावित है.

रातू रोड जंक्शन के पास जमीन से 14 मीटर ऊंचा होगा फ्लाइओवर

प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर और निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर दोनों रातू रोड के मुख्य चौराहे पर से होकर गुजरेंगे. निर्माणाधीन रातू रोड फ्लाइओवर की ऊंचाई करीब सात मीटर की है. ऐसे में हरमू फ्लाइओवर को रातू रोड फ्लाइओवर के सात मीटर ऊंचा बनाया जायेगा. यानी रातू रोड चौराहा स्थित जंक्शन पर हरमू फ्लाइओवर की ऊंचाई 14 मीटर होगी.

रिंग रोड और विकास-रामपुर बाइपास भी फ्लाइओवर से जुड़ेंगे

रांची. एनएच-33 में विकास के पास कांके की ओर से आनेवाले रांची रिंग रोड और विकास से रामपुर तक बननेवाले बाइपास को फ्लाइओवर से जोड़ा जायेगा. यानी रिंग रोड की ओर से आनेवाले वाहन सीधे फ्लाइओवर के माध्यम से एनएच-33 को क्रॉस कर जायेंगे. अभी रिंग रोड से गाड़ियां विकास के पास एनएच-33 (रांची-ओरमांझी मार्ग) को क्रॉस करती हैं, फिर रामपुर जानेवाले मार्ग पर जाती हैं, लेकिन यह प्रयास किया जा रहा है कि गाड़ियों को एनएच-33 को क्रॉस करना न पड़े, बल्कि ऊपर से ही निकल जायें. इसके लिए योजना बनायी जा रही है. जल्द ही इसका डीपीआर भी तैयार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें