18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 समिट: 150 डेलीगेट्स आएंगे रांची, भोजन-पानी की होगी जांच, रेडिशन ब्लू में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम

डॉक्टरों की टीम न सिर्फ रेडिशन ब्लू में तैनात रहेगी, बल्कि पतरातू लेक रिजॉर्ट में भी खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थों की जांच के लिए सुबह 8 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सिविल सर्जन को डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा है.

रांची : 2 एवं 3 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में G-20 के प्रतिनिधियों की बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में शामिल होने के लिए लगभग 150 डेलीगेट्स रांची आएंगे. इन सभी प्रतिनिधियों के भोजन-पानी (खाद्य एवं पेय पदार्थ) की जांच की जाएगी. इसे लेकर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने रांची के सिविल सर्जन को डॉक्टरों की टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा है. डॉक्टरों की टीम न सिर्फ रेडिसन ब्लू में तैनात रहेगी, बल्कि 3 मार्च को रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिजॉर्ट में भी खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थों की जांच के लिए सुबह 8 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी.

डॉक्टरों की टीम गठित करने का निर्देश

जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि होटल रेडिशन ब्लू में 01-04 मार्च 2023 तक ठहरेंगे. प्रतिनिधियों के खाने/पीने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच को लेकर 03 पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश रांची के उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया है. तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी और भोजन व पेय पदार्थों की बारीकी से जांच करेगी.

Also Read: झारखंड : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की राजभवन में समीक्षा कर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ?

पतरातू लेक रिसोर्ट में भी रहेगी डॉक्टरों की टीम

3 मार्च 2023 को G-20 की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि रामगढ़ जिले के पतरातू लेक रिजॉर्ट जाएंगे. यहां पर इनके खाने-पीने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थों की जांच के लिए सुबह 8 बजे से रांची वापस लौटने तक चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. आपको बता दें कि जी-20 के मेहमानों के आगमन को लेकर रांची में तैयारी जोरों पर है. शहर को खूबसूरत बनाने की तैयारी की जा रही है. अतिक्रमण हटाया जा रहा है और साफ-सफाई का काम तेजी से हो रहा है.

Also Read: झारखंड कांग्रेस विधायक कैश कांड: हाईकोर्ट में एमएलए राजेश कच्छप की क्रिमिनल रिट याचिका पर फैसला सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें