Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के रातू डाडट परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में गढ़वा निवासी शिक्षक आलोक कुमार का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. वे सोमवार को डायट परिसर में आये थे. आज मंगलवार की सुबह वे बेड पर मृत मिले. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अवलोकन किया और फॉरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बड़े भाई सुशील कुमार ने कहा कि उनका भाई पूरी तरह स्वस्थ था. उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के पचपड़वा हसकेर निवासी आलोक कुमार राजकीय +2 हाई स्कूल, मेराल (गढ़वा) में 2010 से इतिहास के शिक्षक थे. सोमवार को उन्होंने डायट परिसर में योगदान दिया था. रात्रि में वे हॉस्टल के प्रथम तल्ला में कमरा नंबर 13 में रुके थे. मंगलवार की सुबह 5.15 बजे हॉस्टल की महिला सफाईकर्मी बाथरूम से आ रही थी तो देखा कि जाड़ा में कमरा खुला हुआ है तथा शिक्षक आलोक कुमार बेसुध पड़े थे.
महिला सफाईकर्मी ने इसकी सूचना तत्काल मेस सुपरवाइजर शशि प्रमाणिक को दी. इसके बाद उच्चाधिकारी व पुलिस और परिवार के लोगों को घटना की खबर दी गयी. घटना के बाद पहुंचे बड़े भाई सुशील कुमार ने कहा कि उनका भाई पूरी तरह स्वस्थ था. उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: संजय कुमार