25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन मामला : मुंगेरी व अशाेक यादव के दबाव में ईडी को दिया था बयान, विजय हांसदा का एक और स्टेटमेंट

विजय हांसदा ने कहा कि मैंने मुंगेरी यादव और अशोक यादव के दबाव में ईडी को बयान दिया था. मुझसे कहा गया था कि ईडी पूछताछ में जो कहे, उसका समर्थन करना नहीं तो अंजाम बुरा होगा. शुक्रवार को विजय हांसदा का क्रॉस एग्जामिनेशन किया जायेगा.

Ranchi News: ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष ईडी के गवाह विजय हांसदा का बयान गुरुवार को भी जारी रहा. विजय हांसदा ने कहा कि मैंने मुंगेरी यादव और अशोक यादव के दबाव में ईडी को बयान दिया था. मुझसे कहा गया था कि ईडी पूछताछ में जो कहे, उसका समर्थन करना नहीं तो अंजाम बुरा होगा. विजय हांसदा से ईडी के विशेष लोक अभियाेजक आतिश कुमार ने पूछा कि इस बात की जानकारी संंबंधित कोर्ट को दी या कहीं कंप्लेन कराया. इस बात पर विजय हांसदा ने कहा कि मैंने किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी.

विजय हांसदा का किया जाएगा क्रॉस एग्जामिनेशन

शुक्रवार को विजय हांसदा का क्रॉस एग्जामिनेशन किया जायेगा. कोर्ट में गुरुवार को अवैध खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, पीपी के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा तथा ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार उपस्थित हुए. अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, दाहू यादव और उसके पिता पशुपतिनाथ भी आरोपी हैं.

तीरथनाथ आकाश व अनुरंजन से आज साहिबगंज में होगी पूछताछ

अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के शिकायतकर्ता तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था. पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों काे पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ जरूरी है. इसके लिए मुफस्सिल थाना पहुंच कर अपनी बातों को रखें.

Also Read: झारखंड : अवैध खनन मामले का गवाह विजय हांसदा मुकरा, कहा- ईडी ने धमका कर लिया बयान
Also Read: अवैध खनन घोटाले में ED के गवाह मुंगेरी यादव रिहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें