25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशिकांत दुबे ने विपक्षी दलों के महागठबंधन ‘I-N-D-I-A’ पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि नाम के साथ भारत जोड़ना फैशन बन गया है. विपक्षी दल अर्बन नक्सली हैं और खुद को वैध बनाने के लिए वे भारत का नाम जोड़ रहे हैं.

Jharkhand News: गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने विपक्षी दलों के महागठबंधन ‘I-N-D-I-A’ पर कड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपने नाम के आगे पीछे INDIA जोड़ना आतंकवादी, नक्सलियों का फैशन है. इसी तरह विपक्षी पार्टी भी विदेशी ताकतों के सहारे भारत को कमजोर करने के लिए INDIA शब्द का सहारा ले रही है.

‘शहरी नक्सली हैं विपक्षी दल’

एएनआई को दिए एक बयान में निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एक विदेशी नागरिक एओ ह्यूम ने की थी. मुजाहिदीन खुद को इंडियन मुजाहिदीन कहते हैं. पीएफआई खुद को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ भी कहता है. नाम के साथ भारत जोड़ना फैशन बन गया है. विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे (विपक्षी दल) शहरी नक्सली हैं और खुद को वैध बनाने के लिए भारत जोड़ रहे हैं.

बेंगलुरु की मीटिंग में हुई थी महागठबंधन इंडिया की घोषणा

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल एकजुट हो चुके हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी दलों ने महागठबंधन की घोषणा की और उसका नाम इंडिया (INDIA) रखा. इसी नाम को लेकर निशिकांत दुबे ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. महागठबंधन इंडिया की घोषणा विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में की गई मीटिंग में की. इससे पहले व‍िपक्षी दलों की पहली मीट‍िंग जेडीयू के अध्‍यक्ष व ब‍िहार सीएम नीत‍ीश कुमार की अगुआई में पटना में हुई थी. बेंगलुरु में हुई मीटिंग में 26 दल शामिल हुएं, जिसमें पार्टियों के प्रमुख, प्रत‍िन‍िधि और राज्‍यों के मुख्यमंत्री आद‍ि ने हिस्सा लिया था.

महागठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हैं ये दल

  1. महागठबंधन में शामिल दलों पर नजर डालें तो सबसे पहले और बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है. मौजूदा समय में राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर कांग्रेस के कुल 80 सांसद हैं.

  2. इसके बाद है अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी, जिसका नेतृत्व ममता बनर्जी कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी का नेतृत्व कर रहीं ममता बनर्जी सत्ता में हैं. राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर टीएमसी के कुल 35 सांसद हैं.

  3. इसके बाद है द्रमुक, जिसका नेतृत्व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन कर रहे हैं. राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर द्रमुक के कुल 34 सांसद हैं.

  4. द्रमुक के बाद, जद (यू) पार्टी है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों की पहली बैठक की मेजबानी की थी, जो पटना में हुई थी. राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर जद (यू) के कुल 21 सांसद हैं.

  5. फिर है अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप), राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर ‘आप’ के कुल 11 सांसद हैं.

  6. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम आता है, जिसका नेतृत्व लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. वर्तमान में राजद, बिहार सरकार का भी हिस्सा है. राजद के कुल 6 सांसद हैं और सभी राज्यसभा में ही है.

  7. राजद के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) है, जिसका नेतृत्व शिबू सोरेन कर रहे हैं. हालांकि, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राज्‍यसभा और लोकसभा को मिलाकर जेएमएम के कुल 3 सांसद हैं.

Also Read: UPA से बदलकर ‘इंडिया’ रखा गया विपक्षी गठबंधन का नाम, जानें बैठक से जुड़ी 6 जरूरी बातें

ये पार्टियां भी शामिल

इनके अलावा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा), जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), सोनेलाल पटेल की अपना दल (कमेरावादी), फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), वाम धड़े की प्रमुख पार्टी माकपा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राज्यसभा सांसद वाइको के नेतृत्व वाली मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), थोल थिरुमावलवन की विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), ई आर ईश्वरन के नेतृत्व वाली कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), एम एच जवाहिरुल्ला की मणिथनेय मक्कल काची (एमएमके) और मुख्य रूप से केरल में स्थित इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (एम) केरल कांग्रेस (जोसेफ), महागठबंधन “इंडिया” में शामिल हैं.

Also Read: महिलाओं की कौशल क्षमता बढ़ाने पर काम हो, 20 मंत्रालयों की बने को-ऑर्डिनेशन कमेटी: निशिकांत दुबे
Also Read: गोड्डा में बीआईटी का कैंपस और मारगोमुंडा में खुले मॉडल कॉलेज, निशिकांत दुबे ने राज्यपाल के सामने रखी कई मांगें
Also Read: NDA के कुछ दल नये गठबंधन I-N-D-I-A में होंगे शामिल? जानिए नीतीश कुमार ने और क्या दावे किए..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें