झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तकरीबन 200 रुपये की तेजी आयी है. कल यानी शुक्रवार (5 मई) को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 58,450 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61,370 रुपये थी. वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव 58,650 और 24 कैरेट का 61,580 है. वहीं अगर हम चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी बढ़तरी हुई है.
कल चांदी की कीमत जहां 82,800 रुपये प्रति किलो थी तो आज इसकी कीमत 83,700 रुपये है. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 900 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
वहीं, अगर हम बीते पांच दिनों की 22 कैरेट सोने के रेट की बात करें तो कल यानी 5 मई को 46,920, 4 मई को 46,760, 3 मई को 46,360, 2 मई को 45,720 व 1 मई को 45,840 रुपये थी. बता दें कि ये सभी प्राइस प्रति 8 ग्राम निर्धारित थी. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के माध्यम से सोने और चांदी की कीमत के बारे में पता चलता है.
यहां से आपको अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देश भर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.