Gold Rate In Ranchi Today, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची में आज सोमवार (15 मार्च 2021) को सोने का भाव 45,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमत 68,430 रुपये प्रति किलोग्राम है. सोना-चांदी के मूल्यों में कल रविवार के मुकाबले रांची के सर्राफा बाजार में बदलाव आया है.
जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के मूल्यों में कल रविवार के मुकाबले बदलाव आया है. आज रांची में 24 कैरेट सोने का भाव 45,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेटे सोने की कीमत 41,993 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 68,430 रुपये प्रति किलोग्राम है. आपको बता दें कि कल रविवार को सफेद धातु का भाव 69,150 रुपये था.
आप सोने के गहने खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.
गहने बनाने के लिए 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का उपयोग होता है. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. आप इसे इस तरह समझ सकते हैं. इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है. जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra