Jharkhand News: बीआईटी मेसरा के कैट ऑडिटोरियम में फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो डॉ इंद्रनील मन्ना और मुख्य अतिथि ओपी सिंह (ग्रुप सीईओ अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड) के साथ-साथ प्रो डॉ बीएन सिन्हा, प्रो डॉ एस गांगुली, प्रो डॉ पीएम मजूमदार और डॉ एस बनर्जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. कुलपति प्रो डॉ मन्ना ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बीआईटी के विजन को पेश किया.
50 वर्षों की यात्रा का जिक्र
स्वर्ण जयंती समारोह के अध्यक्ष प्रो डॉ बी एन सिन्हा ने 50 वर्षों की यात्रा के बारे में जानकारी दी. इस क्रम में विभागाध्यक्ष एवं स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक प्रो डॉ स्वास्तिका गांगुली ने 50 वर्षों की विभागीय गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जीजेसी के संयोजक, फाइन सॉल्यूशंस के सह-संस्थापक और अध्यक्ष डॉ सौमित्र बनर्जी ने बीआईटी मेसरा के वर्तमान और पिछले छात्रों के बीच नेटवर्किंग सत्र के आमंत्रण के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ मन्ना ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बीआईटी के विजन को प्रस्तुत किया.
पूर्व एचओडी और सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मानित
स्वर्ण जयंती बैच यानी 1972 बैच के सदस्यों के साथ-साथ विभाग के पूर्व एचओडी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कुलपति और मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. इसके बाद स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. इसके बाद आभार स्वरूप कुलपति प्रो मन्ना ने मुख्य अतिथि ओपी सिंह को सम्मानित किया. प्रातःकालीन सत्र का समापन आयोजन सचिव प्रो डॉ पपिया मित्रा मजूमदार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.
नेटवर्किंग भविष्य पर मंथन
दोपहर का सत्र फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फ़ार्मास्यूटिक्स, फ़ार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फ़ार्माकोग्नॉसी, फ़ार्मास्युटिकल केमिस्ट्री और क्वालिटी एश्योरेंस में पूर्व छात्रों की विशेषज्ञता के साथ फार्मेसी के छात्रों की फार्मा नेटवर्किंग था. नेटवर्किंग भविष्य की फार्मेसी प्रथाओं, नौकरी की दिशाओं और फार्मेसी छात्रों के लिए नए अवसरों पर विचार-मंथन किया गया. इसका समापन छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.