14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चतरा के करमा में ग्रामीणों की सुनी समस्या, दिये कई निर्देश

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चतरा जिले के करमा में ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान राज्यपाल महाेदय ने जिला प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कहा कि जिस तरह से राजभवन आपके पास पहुंच रहा है. उसी तरह से डीसी, एसपी से लेकर बीडीओ और थाना प्रभारी तक सभी आपलोगों से मिलकर समस्या का समधान करेंगे.

Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार 13 जून, 2023 को चतरा के करमा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ संवाद किये. इस मौके पर ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्या रखी. इस पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि जब तक क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्या और उनकी आकांक्षाओं को न जाना जाए, तब तक उनकी समस्या का समाधान संभव नहीं है. इसी उद्देश्य से वे राज्य में स्थित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर रहे हैं. कहा कि कम समय में अब तक राज्य के 15 जिले का भ्रमण कर चुके हैं. साथ ही कहा कि राज्यपाल के रूप में शपथ लेने के समय ही कहा था कि राजभवन खुद लोगों के पास जायेगा.

सिंचाई की समस्या गंभीर

राज्यपाल महोदय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है. डीसी, एसपी से लेकर बीडीओ और थाना प्रभारी तक सभी आपलोगों से मिलेंगे. आपलोग उनसे समय लेकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. एक ग्रामीण द्वारा उठाये गये मुद्दे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां नदी पर डैम का निर्माण जल्द हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा. कहा कि जहां भी जा रहे हैं, वहां सिंचाई की समस्या बतायी जा रही है. इसे गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा.

सभी गांवों में सड़कें हों बेहतर, जिला प्रशासन करें सुनिश्चित

उन्होंने हुसिया गांव में सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की शिकायत प्राप्त होने पर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी गांवों में बेहतर सड़कें हों. कहा कि समावेशी विकास के लिए आवश्यक है कि अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ आसानी से पहुंचे.

Also Read: अच्छी खबर : कभी जंगल-पहाड़ों में भटकते थे लोहरदगा के बिरहोर समुदाय के लोग, अब सरकारी योजनाओं से बदली जिंदगी

नशापान से दूर रहने की अपील

राज्यपाल महोदय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पहले गैस कनेक्शन शहरों तक ही सीमित था. वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है. ‘जल जीवन मिशन’ के माध्यम से लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सभी को नशा से दूर रहने का आग्रह किया. साथ ही पुरुषों को नशा से दूर रहने के लिए महिलाओं को प्रेरित करने को कहा. इस मौके पर राज्यपाल महोदय द्वारा विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस क्रम में उन्होंने एक लड़की का दूसरे की जान बचाने के लिए सराहना की तथा अन्य के लिए प्रेरणादायक बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें