17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Traffic News: आज प्रभावित रहेंगे ये रोड, वाहनों पर पाबंदी, निकल रही है ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा

रांची में निकल रही ख्रीस्त राजा की शोभायात्रा के मुख्य मार्ग और इसमें जुड़नेवाले सभी लिंक रोड लगभग दो-तीन घंटे तक शोभायात्रा के कारण प्रभावित रहेंगे. दोपहर 12:30 से 5:30 बजे तक कई रास्तों पर पाबंदी होगी. आइए देखते हैं इस समय की यातायात व्यवस्था कैसी होगी?

Ranchi News: राजधानी रांची के मसीही विश्वासी 26 नवंबर को दोपहर एक बजे संत मरिया महागिरजाघर से ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्रा (पवित्र साक्रमेंत की जुलूस यात्रा) निकालेंगे. यह जानकारी संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित की ओर से प्रवक्ता अजय जोसेफ टोप्पो ने दी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा शांतिपूर्वक, प्रार्थना, साज और संगीत के साथ एक्सआइएसएस के पास से होते हुए डाॅ फादर कामिल बुल्के मार्ग पर गुजरेगी. यहां से शोभायात्रा सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, प्लाजा चौक, लालपुर चौक और फातिमा नगर चौक होते हुए पुनः डाॅ फादर कामिल बुल्के पथ से होते हुए लोयोला मैदान में प्रवेश कर प्रार्थना सभा में बदल जायेगी. लगभग एक घंटे की प्रार्थना सभा के बाद लोयोला मैदान से यह शोभायात्रा पुनः डाॅ फादर कामिल बुल्के पथ से होते हुए संत मरिया महागिरजाघर में प्रवेश करेगी, जहां पवित्र साक्रमेंत को प्रार्थनामय वातावरण में पुनः वापस रखा जायेगा.

मेन रोड, हजारीबाग रोड, पुरुलिया रोड और लिंक रोड दो-तीन घंटे प्रभावित रहेंगे

रांची में निकल रही इस शोभायात्रा के मुख्य मार्ग और इसमें जुड़नेवाले सभी लिंक रोड लगभग दो-तीन घंटे तक शोभायात्रा के कारण प्रभावित रहेंगे. कैथोलिक ग्राम सभा, महिला और युवा संघ के स्वयंसेवक भी वाहन आदि की आवाजाही को नियंत्रित करने में परिवहन पुलिस और प्रशासन के साथ हाथ बंटायेंगे.

दोपहर 12:30 से 5:30 बजे तक यातायात व्यवस्था

  • पुरुलिया रोड में संत मरिया महागिरजाघर से सर्जना चौक, अलबर्ट एक्का चौक, पुराना हजारीबाग रोड, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक होकर लोयोला हॉस्टल तक वाहनों के आवागमन पर सामयिक पाबंदी लगायी जायेगी.

  • अलबर्ट एक्का चौक से पुराना हजारीबाग रोड होकर लालपुर चौक के तरफ जानेवाले वाहन जेल चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक, लालपुर चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.

  • न्यूक्लियस मॉल चौक से लालपुर चौक, डंगराटोली चौक होकर कांटाटोली चौक की ओर जानेवाले वाहन प्लाजा चौक, मिशन चौक, डंगराटोली चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे.

Also Read: रांची में भव्य नगर कीर्तन इन मार्गों से गुजरेगा, सजेगा विशेष दीवान, गुरु का अटूट लंगर भी आज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें