17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajj Yatra 2023: 21 मई से हज यात्रा की शुरुआत, जानें क्या है यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था

हज यात्री के साथ एक सहयोगी को हज हाउस में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, अब तक विमान का शेड्यूल जारी नहीं होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इसे जल्द जारी किया जाना चाहिए.

Hajj Yatra 2023: 21 मई से शुरू होनेवाली हज यात्रा को लेकर गुरुवार को राज्य हज समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक कवर ग्रुप के हज यात्री के साथ एक सहयोगी को हज हाउस में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, अब तक विमान का शेड्यूल जारी नहीं होने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इसे जल्द जारी किया जाना चाहिए. क्योंकि, विमान की अनिश्चिता को देखते हुए हज यात्री परेशान हैं. इसके अलावा हज हाउस से एयरपोर्ट तक ले जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

हज यात्रा की तैयारी के संबंध में आठ मई को एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ बैठक होगी. हज यात्रियों को लेकर विमान मदीना के लिए उड़ेगा. इसके लिए यहां क्या-क्या व्यवस्था की जायेगी, उस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जायेगा. बैठक में सदस्य मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी, शेख बदरुउद्दीन,मौलाना तहजीबुल हसन, मनीर आलम, इकबाल आलम, मुश्ताक अहमद,राज्य हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी जियाउल अंसारी आदि उपस्थित थे.

राज्य से 2791 लोग हज पर जायेंगे

राज्य से इस बार 2791 हज यात्री हज पर जा रहे हैं. इनमें 1574 पुरुष व 1217 महिला यात्री शामिल हैं. इस बार कोई भी बच्चा हज पर नहीं जा रहा है. रांची इंबारकेशन प्वाइंट से इस बार 2376 लोग हज पर जायेंगे. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट से 415 हज यात्री हज के लिए रवाना होंगे.

बैठक में नहीं पहुंचे आलमगीर और हफीजुल हसन

इधर राज्य हज समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम व कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अनुपस्थित रहे. साथ ही इन दोनों के अलावा विधायक सरफराज अहमद भी अनुपस्थित रहे. बैठक में शामिल नहीं हो पाने के कारण कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो पायी.

Also Read: प्रभात खबर संवाद में प्राचार्यों ने दी अपनी राय, रांची को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए तीन ‘C’ जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें