9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के हज यात्रियों के लिए आवेदन शुरू, लेकिन रांची के बजाय इस शहर से भरेंगे उड़ान, जानें डिटेल्स

झारखंड के हज यात्रियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जो भी लोग अगले साल 2022 में हज की यात्रा करना चाहते हैं वो एक नवंबर से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस बार रांची के बजाय कोलकाता से उड़ान भरना होगा. आवेदन पीस 300 रूपये है.

रांची : हज 2022 में जानेवाले हज यात्रियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक नवंबर से 31 जनवरी तक हज यात्री आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने कडरू स्थित हज हाउस में दी है. उन्होंने बताया कि हज यात्रियों के लिए कोलकाता से उड़ान भरने की व्यवस्था है. वे रांची एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भर सकेंगे.

कोविड-19 के कारण एनआरआइ लिए भी यात्रा का प्रबंध नहीं होगा. आवेदन की फीस 300 रुपये निर्धारित है. जरूरी कागजातों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर या हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल एप के जरिये कर अपलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज: पासपोर्ट के पहले व अंतिम पेज की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज की वर्तमान तस्वीर, सिर्फ कवर हेड का रद्द किये चेक की फोटो कॉपी, पता का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी (यदि पासपोर्ट में पता भिन्न हो).

हज यात्रियों के लिए गाइडलाइन: हज यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी है. 65 साल से अधिक उम्र के लोग हज पर नहीं जा पाएंगे. एक ग्रुप में पांच लोग ही जा सकते हैं. हज यात्रा की अवधि 36-42 दिन की होगी. बगैर पुरुष की महिला हज यात्री की उम्र 45 से 65 साल तक होगी. सिर्फ प्रोविजनली चुने गये हज यात्रियों को अग्रिम राशि 81 हजार रुपये हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करना होगा. यात्रा के लिए अनुमानित खर्च 3,35,000 से 4,07,000 रुपये तक होगा. हज पर जाने से एक माह पहले अनुमोदित कोविड-19 वैक्सीन लेना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in या राज्य हज समिति रांची के दूरभाष संख्या 0651-3511831 से संपर्क किया जा सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें