रंगों का त्योहार होली बुधवार (8 मार्च 2023) को मनाया जायेगा. मंगलवार को स्नान दान की पूर्णिमा होने के कारण बुधवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जायेगा. मंगलवार को शाम 5:40 बजे तक पूर्णिमा है. इस दिन उदया तिथि में पूर्णिमा मिलने के कारण सारा दिन पूर्णिमा का मान्य रहने के कारण होली का त्योहार बुधवार को मनाया जायेगा.
सिर्फ काशी में मंगलवार को मनी होली
पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि मंगलवार को सिर्फ काशी में होली मनायी जा रही है. मंगलवार को व्रत की पूर्णिमा होने के कारण कई लोगों ने व्रत रखा और शाम में चंद्र देवता के दर्शन के बाद उन्हें अर्घ्य देकर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना करने के बाद अपना व्रत खोला.
Also Read: झारखंड के इस गांव में होली खेलने से होती है अनहोनी, बाबा वडराव को पसंद नहीं है रंग
घरों में पकवान बनना शुरू
होली के त्योहार को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है.घरों में पिछले कई दिनों से सूखे व्यंजन आदि तैयार किये जा रहे थे.वहीं सोमवार को होलिका दहन में डालने के लिए पुआ सहित अन्य व्यंजन तैयार किये थे.
होलिका दहन किया गया
होलिका दहन किया गया. इसके लिए सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी. होलिका दहन वाले स्थल पर पूरी साफ सफाई कर गोबर आदि से लिपकर उक्त स्थल को शुद्ध कर होलिका को सजाया गया और अहले सुबह होलिका का दहन किया गया.इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना की गयी और सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना करते हुए नया साल अच्छे से गुजरे, इसके लिए कामना की गयी.
देर रात हुआ होलिका का दहन
कई जगहों पर रात 12:23 से 1:35 बजे तक भद्रा नक्षत्र का पुच्छ रहने के कारण होलिका दहन किया गया, जबकि अधिकतर जगहों पर रात्रि शेष 4:59 बजे के बाद होलिका दहन किया गया.होलिका दहन के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
वर्ष 2024 में 24 मार्च को होलिका दहन
वर्ष 2024 में 24 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा.वहीं 25 को दिन में पूर्णिमा मिलने के कारण होली का त्योहार 26 मार्च को मनाया जायेगा.