Azadi Ka Amrit Mahotsav : रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ द्वारा आज रविवार को आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी छह विधानसभा के सभी मंडलों में तिरंगा का वितरण किया गया. इस मौके पर सांसद श्री सेठ ने कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम सभी को हर घर में तिरंगा लगाना है. कोई भी घर छूटे नहीं. इस मुहिम के जरिए 130 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में पिरोना है.
हर घर तिरंगा अभियान का ये है उद्देश्य
बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन-बान-शान है. हमारे पूर्वजों के त्याग, बलिदान और तपस्या के कारण हमें यह आजादी मिली है. भगवान बिरसा मुंडा से लेकर लाखों अमर बलिदानियों के कारण हमें आजादी मिली है. हर घर तिरंगा अभियान भारत की स्वतंत्रता के लिए सब कुछ त्याग करने वाले और देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करने का यह अभियान है.
Also Read: नीति आयोग की बैठक : CM हेमंत सोरेन ने सुखाड़ से निबटने को लेकर झारखंड के लिए मांगा Special Package
सांसद सेठ ने की लोगों से अपील
सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले आजादी के अमृत महोत्सव में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. सभी लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं. अपने आसपास के लोगों को भी तिरंगा अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित करें. आज के इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता समर सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, बलराम सिंह, मुकेश मुक्ता, अनीता वर्मा, शशिभूषण भगत, मनोज चौधरी, मनोज गुप्ता, राजू सिंह, थानो मुंडा, रामलगन राम, सतीश सिन्हा, नेहा सिंह, विशाल चौधरी समेत सभी मंडलों के अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra