16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में 6ठी जेपीएससी मामले में आज भी होगी सुनवाई, जानिए अदालत ने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट में छठी जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर दायर स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) पर सुनवाई जारी रही. जस्टिस अजय रस्तोगी व जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ मामले की सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों की ओर से बहस जारी रखी. खंडपीठ ने कल भी सुनवाई जारी रखने का फैसला लिया है.

JPSC News: सुप्रीम कोर्ट में छठी जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर दायर स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) पर सुनवाई जारी रही. जस्टिस अजय रस्तोगी व जस्टिस सीटी रविकुमार की खंडपीठ मामले की सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों की ओर से बहस जारी रही. खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई को सुबह 10.30 बजे का समय निर्धारित किया.

प्रतिवादी ने क्या कहा

इससे पूर्व प्रतिवादी की ओर से वरीय अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि वर्ष 2018 में झारखंड हाइकोर्ट ने जोय गुड़िया के मामले में जो फैसला दिया था, वह आज भी मान्य है. उसमें जेपीएससी ने स्पष्ट स्टैंड लिया था कि अभ्यर्थी को प्रत्येक पेपर में पास होना जरूरी है. हाइकोर्ट के एकल पीठ के फैसले की जानकारी आयोग व अभ्यर्थियों को भी थी. इस फैसले को किसी पक्ष ने चुनौती नहीं दी थी. श्री नारायण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि छठी जेपीएससी के विज्ञापन व नियमावली के अनुसार अभ्यर्थियों को सभी पेपर में न्यूनतम पास मार्क्स लाना जरूरी है. क्वालिफाईंग पेपर का मार्क्स मुख्य परीक्षा में जोड़ना गलत है. जेपीएससी ने पूर्व में जो स्टैंड लिया था, उसे रिजल्ट बनाते समय बदल दिया.

कई अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में नहीं बुलाया

वही पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे प्रतिवादी दिलीप कुमार सिंह की ओर से अधिवक्ता सुभाशीष रसिक सोरेन ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा के बाद जेपीएससी ने कई अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में नहीं बुलाया था. साक्षात्कार से वंचित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाये. उसके बाद संशोधित रिजल्ट जारी हो. श्री सोरेन ने लिखित रूप से पक्ष रखा. क्वालिफाईंग पेपर का मार्क्स अब तक किसी भी सिविल सेवा परीक्षा में नहीं जोड़ा गया है. वहीं प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता पीएस पटवालिया व वरीय अधिवक्ता वी मोहना ने प्रतिवादियों के जवाब पर बताया कि पूर्व में भी कुल मार्क्स के आधार पर रिजल्ट जारी हुआ है. सातवीं जेपीएससी का रिजल्ट भी पूर्व की तरह ही निकाला गया है. पहली मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी डेढ़ साल से नौकरी कर रहे हैं. उन्हें हटाने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. झारखंड में कई सारे पद अभी खाली है. सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उन खाली पदों पर उन्हें समायोजित किया जा सकता है.

इन्होंने दायर की है एसएलपी

उल्लेखनीय है कि प्रार्थी फैजान सरवर, वरुण कुमार व अन्य की ओर से एसएलपी दायर कर झारखंड हाइकोर्ट के फैसले को चुनौमी दी गयी है. हाइकोर्ट की एकल पीठ ने छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट व अनुशंसा को रद्द कर अनुशंसित 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को अमान्य घोषित कर दिया था. खंडपीठ ने भी एकल पीठ के आदेश को सही ठहराया था. बाद में जेपीएससी ने संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें