रांची : एचइसी के आवासीय परिसर में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है. अवैध निर्माण की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारी दलबल के साथ मौके पहुंचते हैं और अवैध निर्माण तोड़ने की धमकी भी देते हैं. लेकिन, बाद में पैसा लेकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यही वजह है कि धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है. कर्मियों का कहना है कि जानकारी के बावजूद एचइसी नगर प्रशासन विभाग कार्रवाई नहीं करता है.
पिछले कई दिनों से पुराने विधानसभा भवन के पास पक्का दुकान का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षा अधिकारी व गार्ड मौके पर पहुंचे और कुछ समय के कार्य बंद करा दिया. लेकिन, फिर से निर्माण कार्य जारी है. वहीं, सेक्टर-टू बाजार में स्वीट इंडिया दुकान के ऊपर अवैध तरीके से दो तल्ला पक्का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, इसकी जानकारी मिलने के बाद भी नगर प्रशासन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है और निर्माण जारी है. इसके अलावा पंचमुखी मंदिर के सामने आधा दर्जन से अधिक दुकान व मकान का निर्माण किया जा रहा है. सेक्टर-टू राजेंद्र भवन के सामने मैदान में अवैध निर्माण व सेक्टर-टू मार्केट में स्टूडेंट्स बुक शॉप के ऊपर पक्का निर्माण किया जा रहा है.
Also Read: HEC रांची के भविष्य को लेकर आज होने वाली बैठक टली, अब होली के बाद होगा फैसला