19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में जुटी हेमंत सोरेन सरकार, औद्योगिक संगठनों को भेजी गई 2.70 लाख श्रमिकों की सूची

रांची : हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. कौशल विकास मिशन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) इन श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर सूची बना रहे हैं. इस सूची में श्रमिकों का नाम, पता, स्किल (दक्षता) और कार्य का अनुभव का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक 2.70 लाख कुशल मजदूरों की सूची तैयार हो चुकी है, जिसे उद्योग विभाग ने विभिन्न उद्योगों और औद्योगिक संगठनों को भेज दिया है. पढ़िए सुनील चौधरी की रिपोर्ट.

रांची : हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को राज्य में ही रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. कौशल विकास मिशन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) इन श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर सूची बना रहे हैं. इस सूची में श्रमिकों का नाम, पता, स्किल (दक्षता) और कार्य का अनुभव का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक 2.70 लाख कुशल मजदूरों की सूची तैयार हो चुकी है, जिसे उद्योग विभाग ने विभिन्न उद्योगों और औद्योगिक संगठनों को भेज दिया है. पढ़िए सुनील चौधरी की रिपोर्ट.

इन औद्योगिक संगठनों को भेजी गई सूची

जिन उद्योगों और औद्योगिक संगठनों को कुशल श्रमिकों की सूची भेजी गयी है, उनमें टाटा स्टील और जेएसपीएल के अलावा एफजेसीसीआइ, जेसिया, सीआइआइ, संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स देवघर, झारखंड एसोचैम, झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, आदित्यपुर स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य संगठन शामिल हैं. बताया गया कि विभिन्न कंपनियों व विभिन्न औद्योगिक संगठन सूची के आधार पर वैकेंसी की जानकारी सरकार को देंगे. इसके बाद सरकार संबंधित उद्योग व औद्योगिक संगठनों के साथ एक एमओयू करेगी. उस एमओयू में श्रमिकों को दी जानेवाली तमाम सुविधाओं और कॉन्ट्रैक्ट अवधि की जानकारी दी जायेगी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना के 42 नये केस, संक्रमितों की संख्या हुई 2140
छह जून को सचिव ने की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

छह जून को उद्योग सचिव प्रवीण टोप्पो ने औद्योगिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. उस दौरान सचिव ने सभी उद्योगों व औद्योगिक संगठनों से झारखंड लौटे श्रमिकों को रोजगार देने की अपील की थी. कहा था कि सरकार सभी प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग करा रही है. जिन कंपनियों के कर्मचारी काम छोड़कर अपने गृह राज्य जा चुके हैं, उनकी जगह झारखंड के मजदूरों को रखा जाये. साथ ही यह भी बतायें कि संबंधित उद्योग कितने नये रोजगार का सृजन कर सकते हैं. सरकार सबके साथ एमओयू करेगी. औद्योगिक संगठनों ने भी इस मामले में सरकार का सहयोग करने की बात कही थी और स्किल मैपिंग कर सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.

Also Read: सीएम ने कसा तंज : नया मुल्ला प्याज ज्यादा खाता है
हर ट्रेड के हैं कुशल श्रमिक

उद्योग निदेशक कृपानंद झा ने जानकारी दी कि उद्योगों व औद्योगिक संगठनों की मांग के अनुरूप श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम जारी है. सूची बनने के साथ ही औद्योगिक संगठनों को भेजी जा रही है. अब तक 2.70 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है. सूची में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत हर ट्रेड के कुशल श्रमिक शामिल हैं.

Also Read: Rath Yaatra 2020: प्रभु जगन्नाथ का हुआ नेत्रदान, आज नहीं निकलेगी रथयात्रा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें