14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हेमंत सोरेन ने की बैठक, बोले- उग्रवाद पर नियंत्रण बेहतर पुलिसिंग का परिणाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर सीनियर पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलों के डीसी, एसएसपी औरर एसपी के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान राज्य में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये. वहीं, पुलिस अधिकारियों की बातों को भी गंभीरता पूर्वक सुने.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर गुरुवार को डीसी, एसएसपी और एसपी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. कहा कि उग्रवाद पर नियंत्रण झारखंड की बेहतर पुलिसिंग का परिणाम है. आप राज्य सरकार के अहम अंग हैं. इस राज्य को बेहतर तरीके से चलाने की अहम जिम्मेदारी आप पर है. ऐसे में आपकी सूझबूझ, आपकी कार्यशैली, आपका सूचना तंत्र, आपकी क्रिएटिविटी और आपकी सतर्कता से विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण संभव है. उन्होंने उग्रवाद-अपराध, अवैध खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण सहित विधि व्यवस्था से जुड़े अन्य मामलों की समीक्षा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिये.

आने वाली चुनौतियों का आकलन करते हुए एक्शन प्लान बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध के चेहरे हर दिन बदल रहे हैं. नई चुनौतियां आपके सामने आ रही है. इतना ही नहीं भविष्य में भी कई नई चुनौतियां आपके सामने आएगी. ऐसे में वर्तमान चुनौतियों से निपटने के साथ भविष्य की चुनौतियों से निपटने की रणनीति अभी से बनाना शुरू कर दें.

उग्रवाद पर नियंत्रण पुलिस की बड़ी कामयाबी

उन्होंने कहा कि कभी झारखंड देश के सबसे उग्रवाद प्रभावित राज्यों में जाना जाता था. लेकिन, आज स्थिति इसके विपरीत है. राज्य में उग्रवाद का लगभग सफाया हो चुका है. यह हमारी सबसे बड़ी जीत है और यह हमारी बेहतर पुलिसिंग का ही नतीजा है. पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि उग्रवाद से निपटने में झारखंड की पुलिस देश की सबसे बेहतर पुलिस के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब सोसाइटी को भी सुरक्षित रखने में आपको ऐसी ही जिम्मेदारी निभानी होगी.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा के ओडगा की एक नाबालिग बेटी ने दिखाई हिम्मत, किडनैपर्स के चंगुल से हुई मुक्त

असामाजिक तत्वों का डेटाबेस तैयार करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. इस सिलसिले में असामाजिक तत्वों का डेटाबेस भी तैयार किया जाना चाहिए, ताकि राज्य के किसी भी हिस्से में अगर किसी वजह से तनाव की स्थिति बनती हो, तो इसे नियंत्रित करने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो सके.

डीसी और एसपी के बीच बेहतर समन्वय से विधि व्यवस्था में आएगी मजबूती

सीएम ने कहा कि किसी भी जिले में डीसी और एसपी के बीच बेहतर समन्वय से ही कानून एवं व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण को मजबूती मिलती है. इसी तरह इनका अपने निकटवर्ती जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यालय से भी लगातार समन्वय बना रहे. इसी सिलसिले में आपके साथ नियमित अंतराल पर बैठक होती रहती है.

आपने जो सुझाव दिए हैं, उस पर सरकार विचार करेगी

उन्होंने कहा कि इस बैठक में आपने जो सुझाव दिए हैं, उस पर सरकार विचार करेगी. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जो भी संसाधन और जरूरतें होगी, उसे सरकार पूरा करेगी. कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता जितना मजबूत होगा, विधि व्यवस्था संधारण में उतनी ही सहूलियत होगी. अगर कोई कानून अपनी हाथों में ले, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो क्योंकि विधि व्यवस्था बनाए रखना सरकार की विशेष प्राथमिकता है.

Also Read: विधायक सीपी सिंह सहित झारखंड के दर्जनों विधायक पहुंचे मुंबई, राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में करेंगे शिरकत

कांडों की विस्तार से एनालिसिस करें

मुख्यमंत्री ने विभिन्न आपराधिक कांड जैसे हत्या, डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, साइबर अपराध, महिला हिंसा, एससी एसटी उत्पीड़न से जुड़े मामले, अपहरण, पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म और मानव तस्करी जैसे मामलों में दर्ज कांडों की विस्तार से समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को इसका विस्तार से एनालिसिस करने को कहा. इससे अपराध के पीछे की मुख्य वजह सामने आएगी और और इसका निपटारा न्यायपूर्ण तरीके से हो सकेगा. मालूम हो कि 30 अप्रैल, 2023 तक पिछले एक वर्ष में पूरे राज्य में कुल 20,446 मामले दर्ज किए गए हैं.

लंबित मामलों में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान बनाएं

मुख्यमंत्री ने राज्य में दर्ज विभिन्न कांडों की संख्या, लंबित कांडों और वारेंट, उसके अनुसंधान एवं सुपरविजन से जुड़ी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों से ली. उन्होंने लंबित कांडों की संख्या में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा अपराधों के अनुसंधान के लिए अनुसंधान पदाधिकारी (आईओ) के साथ सहायक अनुसंधान पदाधिकारी भी बनाने के निर्देश दिए. इससे कांडों के अनुसंधान में तेजी लायी जा सकती है.

ज्यादातर मामलों में सजा नहीं होना चिंताजनक

झारखंड में दर्ज विभिन्न कांडों में सजा की दर काफी कम होना चिंताजनक है. ऐसे में विभिन्न कांडों में अनुसंधान की क्वालिटी को बेहतर बनाने का मुख्यमंत्री ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि सजा की दर बढ़ सके. उन्होंने कहा कि धनबाद, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, जैसे जिले जहां सजा की दर काफी कम है, वहां के लिए पुलिस मुख्यालय से भी पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाए.

Also Read: बंगाल सरकार की तरह बांग्लादेशी वोट इंपोर्ट कर रही हेमंत सरकार, रांची में बोले यूपी के सिद्धार्थ नाथ सिंह

अवैध खनन रोकना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन को लेकर सरकार काफी गंभीर है. विशेषकर कोयला, बालू, लौह अयस्क और पत्थर के अवैध खनन और उसके ट्रांसपोर्टिंग रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्हाेंने इस दिशा में जिला टास्क फोर्स को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. इस मौके पर खनन सचिव द्वारा अवैध खनन रोकने की दिशा में की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सोशल एक्टिविटीज आयोजित करें

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पुलिस- प्रशासन और आमलोगों के बीच कम्युनिकेशन गैप होने से समस्याएं बढ़ती है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सांसद और विधायक प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस सोशल एक्टिविटीज को मिशन मोड में ऑर्गेनाइज करें. इससे लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी. वहीं, अलग-अलग तरीकों के अपराधों पर भी नियंत्रण करने में आसानी होगी.

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

– नाइट पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान को बढ़ाने और नियमित रूप से करने के निर्देश

– सोशल पुलिसिंग को मजबूत और बेहतर बनाने के साथ ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो

– सभी जिले अपनी पूरी पुलिस सेटअप को रिव्यू कर सरकार को प्रपोजल भेजें, ताकि बेहतर पुलिसिंग के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके

– चार से पांच साल पुराने एक भी केस लंबित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करें

– लंबित वारेंट्स, कुर्की जब्ती और सीसीए से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए विशेष ड्राइव चलाएं

– संगठित आपराधिक गिरोह के सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष स्ट्रेटजी बनाकर कार्रवाई करें

– जेलों में योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से निरीक्षण और औचक छापेमारी करें

– दूसरे राज्यों से अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से सटे जिलों और जीटी रोड के किनारे अवस्थित जिलों को विशेष सतर्कता बरतने और लगातार छापेमारी करने के निर्देश

– साइबर अपराध और आईटी से जुड़े मामलों का प्रायोरिटी तय करते हुए इन्वेस्टिगेशन में तेजी लाएं

– सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने जिलों के अंतर्गत स्थित थानों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश

– स्कूलों के आसपास की दुकानों में ड्रग्स की अवैध बिक्री हो रही है. इसकी गिरफ्त में बच्चे आ रहे हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लानिंग बना कर ड्रग्स का कारोबार करने वाले रैकेट्स के खिलाफ कार्रवाई करें

– महिला सुरक्षा को लेकर महिला कॉलेज और महिला विद्यालय के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाएं. इसके अलावा सिविल ड्रेस में पुलिस बलों की तैनाती के साथ रेगुलर पेट्रोलिंग हो.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के 1500 सरकारी स्कूलों में चलेगा स्किल इंडिया मिशन, विद्यार्थी बनेंगे सशक्त

उच्चस्तरीय बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के प्रधान सचिव वंदना डाडेल, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा एडीजी, आईजी, डीआईजी स्तर के पदाधिकारी एवं जिलों के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें