लाइव अपडेट
कोरोना निगेटिव पाए गए पावरमल मोटानी
साउथ आफिसपाड़ा डोरंडा के कैलाशा अपार्टमेंट निवासी पावरमल मोटानी के सेंपल की रिपोर्ट शनिवार को आ गई. जांच रिपोर्ट में वह कोरोना नेगेटिव पाये गए हैं. रिम्स प्रबंधन रविवार को उनका शव परिजनों को सौप देगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद से यह चर्चा जोरों पर था कि वह कोरोना से पीड़ित हैं. वह 10 मार्च को अपने बेटे से ऑस्ट्रेलिया से मिलकर आये थे, इसलिए लोगों को उनके कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी. उनका घर पर ही तीन दिन पहले सेंपल लिया गया था. यह जानकारी उनके पोते प्रतीक ने दी.
हरमू सब्जी मंडी 15 अप्रैल तक बंद
हरमू सब्जी मंडी 15 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. हरमू बाजार के विक्रेताओं ने शनिवार को सामूहिक निर्णय लेकर इसे बंद किया. इससे संबंधित नोटिस बाजार के गेट पर लगा दी गयी है. साथ ही सूचना चिपकायी गयी है कि कोई भी विक्रेता मंडी बंद के दौरान दुकान खोलता है, तो उससे 10 हजार रुपये जुर्माना लिया जायेगा.
आज कोरोना का कोई भी नया मामला नहीं, 366 टेस्ट रिपोर्ट आने बाकी
झारखंड में आज कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी डाटा के अनुसार 366 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अबतक झारखंड में 17 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कुल 1912 सैंपल टेस्ट के लिए कलेक्ट किये गये हैं. शनिवार को राज्यभर से 231 कोरोना संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट किये गये हैं. राज्य में कोरोना से एक मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए जरूरी जानकारी
डॉ दीपक गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों के लिए कुछ जरूरी जानकारियां साझा की है. इन रोगियों के लिए कोरोना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिये गये हैं. सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह दी गयी है कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोगियों में कोरोनावायरस संक्रमण का अधिक खतरा नहीं है. जैसे आम लोगों में कोरोना का संक्रमण होगा, वैसे ही इन रोगियों में भी संक्रमण हो सकता है. इससे बचने के लिए डब्ल्यूएचओ के निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए.
कोरोना के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा
केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 की रोकथाम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज-बीमा योजना लायी गयी है. यह एक व्यापक व्यक्तिगत दुर्घटना की बीमा स्कीम है, जिसके तहत 90 दिनों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा की जायेगी. इसमें करीब 22.12 लाख सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को लाभ मिलेगा. झारखंड में भी इसे लागू किया गया है.
रिम्स में हिंदपीढ़ी की कोरोना संदिग्ध 12 साल की बच्ची की मौत
हिंदपीढ़ी से रिम्स लायी गयी एक 12 साल की कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत की सूचना है. रिम्स में बनाये गये कोविड-19 अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि रांची का हिंदपीढ़ी कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां से आठ कोरोना के मरीज मिले हैं. पूरा इलाका सील है.
Bokaro: लॉकडाउन में एंबुलेंस से ढो रहे सवारी
बोकारो में एंबुलेंस में सवारी ढो रहे एक ड्राइवर पर कार्रवाई हो गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग एवं उनकी टीम ने जांच के दौरान एक एंबुलेंस को राम मंदिर चौक सेक्टर-1 के पास रोका. चेक करने पर पाया कि उसमें कोई मरीज नहीं है. बल्कि, लॉकडाउन का उल्लंघन करके सवारी ढोयी जा रही है.
कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं किडनी के डॉक्टर
किडनी के डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आ गयी है. उसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट भी निगेटिव होने के बावजूद सभी लोग 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहेंगे. इसके बाद सबकी दोबारा कोरोना जांच करायी जायेगी.
मंत्रिमंडल की बैठक एक दिन के लिए टली
झारखंड में कैबिनेट की बैठक 12 अप्रैल को नहीं होगी. यह बैठक अब 13 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को यह जानकारी दी. बैठक प्रोजेक्ट भवन के स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
हिंदपीढ़ी के 8वें मामले का भी है तबलीगी कनेक्शन
हिंदपीढ़ी में 52 साल का एक पुरुष कोरोना से संक्रमित पाया गया है. पहले के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों से इसके संपर्क की हिस्ट्री जुटायी जा रही है. इसी क्षेत्र में झारखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम से जुड़े हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़े. अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ हेमंत सोरेन ने भी प्रधानमंत्री को लॉकडाउन खोलने पर अपनी राय से अवगत कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की स्थित और उसे वापस लेने के विकल्पों पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी.
प्रेशर मशीन से सिमडेगा शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सिमडेगा शहर में प्रेशर मशीन से सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. 2 हाई प्रेशर मशीन के जरिये सफाई की जा रही है.
कमड़े में घूम रहे उत्तर प्रदेश के कौशल को ग्रामीणों ने पीटा
रांची के रातू थाना क्षेत्र में शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को कोरोना मरीज की अफवाह उड़ गयी. ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश के मूल निवासी कौशल प्रसाद को पकड़कर उसे पीट दिया. ग्रामीणों को संदेह था कि कौशल कोरोना वायरस से संक्रमित है. पुलिस ने उसे ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर सीएचसी पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सक डॉ सुजीत कश्यप ने बताया कि कौशल में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. यूपी के वारिसनगर का रहने वाला कौशल लॉकडाउन की वजह से अपने गांव नहीं जा पाया था.
चावल कालाबाजारी करने वाला डीलर गिरफ्तार
कोरोना संकट के बीच एक डीलर को चावल की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है. रांची के कांके प्रखंड के बुकरू गांव में राशन डीलर राजेश कुमार साहू उर्फ राजू 16 क्विंटल सरकारी चावल की कालाबाजारी कर रहा था. देर रात चावल लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़कर कांके पुलिस के हवाले किया. 52 बोरी (16 क्विंटल) चावल को कांके पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दुमका की उपायुक्त ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करायीं
झारखंड की उप-राजधानी दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले में लॉकडाउन से उकता रहे लोगों के लिए चित्रकारी, क्राफ्ट, कचरे से काम की चीजें बनाने आदि अनेक प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं प्रारंभ करायी हैं. इनमें प्रतिदिन 200 से 300 लोग शामिल हो रहे हैं. उपायुक्त ने बताया कि लोगों को बोर होने से बचाने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से यह अनोखा प्रयोग प्रारंभ किया गया है. एक सप्ताह से ये प्रतियोगिताएं चल रही हैं.
वित्त मंत्री बोले : कोरोना से लड़ने में तत्परता दिखा रही है सरकार
झारखंड के वित्त मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताया है कि राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी तत्परता से लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ विभिन्न प्रदेशों के पार्टी अध्यक्षों की बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई, जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उरांव ने भाग लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उरांव के साथ कांग्रेस कोटे के अन्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी उपस्थित थे.
कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना का एक-एक मरीज मिला
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नये मरीज मिले हैं. इसमें एक कोडरमा जिला में मिला है, तो राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी और हजारीबाग जिला में एक-एक व्यक्ति कोविड19 से संक्रमित पाया गया है. कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज गिरिडीह जिला का रहने वाला है.
रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और इससे लड़ने के लिए उपलब्ध सीमित संसाधनों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन पर जल्द ही बड़ा फैसला लेगी. इससे पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने कहा है कि वह प्रदेश के बाहर काम करने गये प्रवासी मजदूरों के खाते में सहायता राशि ट्रांसफर करेगी. बड़ी संख्या में झारखंड के मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक के साथ-साथ राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ मैराथन बैठक करने के बाद यह घोषणा की. विभागीय पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये जा चुके हैं कि जल्द से जल्द एक ऐसा तंत्र विकसित करें, जिससे प्रवासी मजदूरों का सारा ब्योरा लेकर उन्हें राशि उपलब्ध करायी जा सके.