जमीन खरीद-बिक्री के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ की तिथि नौ सितंबर निर्धारित है. हालांकि, वह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं जायेंगे. श्री सोरेन नौ सितंबर को जी-20 में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए दिल्ली जायेंगे. ईडी द्वारा दूसरा समन जारी किये जाने के बाद सीएम ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सीएम ने 23 अगस्त को रिट पिटीशन दायर कर इसकी सूचना 24 अगस्त को इडी को दी.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने का अनुरोध किया. रिट पिटीशन में उन्होंने पीएमएलए की धारा-50 और 63 की वैधता को चुनौती दी है. कहा था कि इडी धारा-50 के तहत बयान दर्ज करने की कार्रवाई के दौरान ही गिरफ्तार कर लेती है. इसलिए समन जारी करने के बाद गिरफ्तारी का डर बना रहता है. सीएम ने इडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए समन को स्थगित करने और पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने का अनुरोध किया है. इस बीच इडी ने तीसरा समन जारी कर सीएम को नौ सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया.
Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : लगातार पांचवीं बार झामुमो ने जीत का लहराया परचम, झूमें कार्यकर्ता
डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शुक्रवार शाम पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान इडी के समन पर नौ सितंबर को सीएम उपस्थित होंगे या नहीं, के सवाल उन्होंनें कहा : जनता क्या चाहती है, जनता का क्या संदेश है, अब भी समझाने की जरूरत है क्या? जनता सब जान-समझ रही है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि नौ सितंबर को जी-20 सम्मेलन पर राष्ट्रपति ने भोज पर सीएम को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति से हमारा नाता मौसी जैसा रहा है. जाहिर है राष्ट्रपति का आमंत्रण हमारी प्राथमिकता होगी.