9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

High Court: देवघर एयरपोर्ट के निर्माण व नाइट लैंडिंग मामले में 9 भवन मालिकों को नोटिस जारी करने का आदेश

झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट के निर्माण व नाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर दायर अवमानना मामले की सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान नौ भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाया. उन्हें नोटिस जारी करने को कहा गया.

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर एयरपोर्ट के निर्माण व नाइट लैंडिंग की सुविधा को लेकर दायर अवमानना मामले की सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान नौ भवन मालिकों को प्रतिवादी बनाया. उन्हें नोटिस जारी करने को कहा गया. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 19 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अवमानना याचिका दायर की है.

विमानों की नाइट लैंडिंग के लिए जरूरी कार्य नहीं हुए पूरे

झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने पक्ष रखा. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि देवघर एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग के लिए जरूरी कार्यों को अब तक पूरा नहीं किया गया है. नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं हो पायी है. शाम में विजिबलिटी कम रहने के कारण दो दर्जन से अधिक विमान उतर नहीं पाये हैं, जबकि राज्य सरकार ने अपने हिस्से के कार्यों को तीन माह में पूरा करने की बात कही थी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ से MLA ममता देवी को High Court से राहत, गैर जमानती वारंट निरस्त

निशिकांत दुबे ने दायर की है अवमानना याचिका

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. केंद्र सरकार की ओर से एएसजीआई अनिल कुमार ने पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अवमानना याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2018 में झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के जवाब से संतुष्ट होकर मामला निष्पादित कर दिया था. वर्ष 2019 तक कार्य पूरा कर लेना था. पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया था कि देवघर व मोहनपुर अंचल के नौ लोगों का मकान हटाने के लिए चिह्नित किया गया है.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer: झारखंड के किसानों के लिए कैसे वरदान साबित हो रहा किसान क्रेडिट कार्ड

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें