16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदपीढ़ी अगले 72 घंटे के लिए सील, ड्रोन कैमरे से इलाके की होगी निगरानी, टेस्टिंग और सैंपलिंग के कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर होगी एफआईआर

hindpidhi area of ranchi sealed for next 72 hours रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद क्षेत्र को अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा है कि पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. इस दौरान टेस्टिंग और सैंपलिंग के काम में जो लोग भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद क्षेत्र को अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. उपायुक्त ने कहा है कि पूरे इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. इस दौरान टेस्टिंग और सैंपलिंग के काम में जो लोग भी बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड में कोरोना वायरस से पहली मौत, गढ़वा के क्वारेंटाइन सेंटर से 6 मरीज भागे, लॉकडाउन बढ़ने की आशंका

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, रांची के अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश मिश्रा और सिविल सर्जन बीवी प्रसाद के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना पॉजिटिव के मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उपायुक्त ने बताया कि रांची में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें 6 लोग एक ही परिवार के हैं. 5 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इन सभी को रिम्स के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. डीसी ने बताया कि जो नये पांच मामले सामने आये हैं, उनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है. उनके संपर्क में आये लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची में बढ़ा Covid19 का खौफ, अब चौक-चौराहों पर होगी कोरोना की जांच, हिंदपीढ़ी 72 घंटे के लिए सील

उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आने के बाद पूरे हिंदपीढ़ी क्षेत्र को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के लिए वॉलेंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हिंदपीढ़ी क्षेत्र में इन वॉलेंटियर्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं लोगों के घर तक पहुंचायी जा रही हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया की हिंदपीढ़ी इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तु की जरूरत होने पर जिला प्रशासन या वॉलेंटियर्स से संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: झारखंड में लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित मांस का कारोबार, युवक पकड़ाया, बेचने जा रहा युवक पकड़ाया, दो अन्य फरार

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की निगरानी 4 ड्रोन कैमरे से की जा रही है. श्री गुप्ता ने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में अब तक 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.

डीसी की अपील : लोग खुद आयें, जांच करायें

उपायुक्त ने रांची के लोगों से फिर से अपील की है कि अगर उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, तो वह खुद जांच के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि जितनी सैंपलिंग होगी, संक्रमण से उतना ही बचाव होगा. श्री रे ने कहा कि कोरोना के लक्षण पाये जाने पर फोन नंबर 1950 पर सूचित करें, ताकि उनकी जांच करायी जा सके. उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रहें, लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की.

टेस्टिंग और सैंपलिंग में बाधा उत्पन्न करने पर होगी एफआईआर

रांची सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गुरुवार (9 अप्रैल, 2020) की सुबह 10:00 बजे से अगले 72 घंटे के लिए हिंदपीढ़ी का इलाका सील कर दिया गया है. एक ही इलाके से 5 कोरोना के मामले सामने आये हैं. वार्ड नंबर 21, 22 और 23 में निषेधाज्ञा पहले से ही लागू है. पूरे इलाके को 72 घंटे के लिए फिर से सील कर दिया गया है.

Also Read: Covid19 Outbreak: झारखंड में Covid19 से पहली मौत, एक दिन में सामने आये 9 मरीज, हिंदपीढ़ी के 5 और बोकारो के 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, वह मेडिकल टीम के कहने के बाद ही घर से बाहर टेस्टिंग और सैंपलिंग के लिए निकल सकते हैं. टेस्टिंग और सैंपलिंग में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें