Holi 2022: जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोग समेत झारखंड के राजनेताओं में भी होली की खुमारी चढ़ने लगी है. मंगलवार को विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं ने भी जमकर एक-दूसरे के साथ अबीर खेले. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी काफी झूमते नजर आये. इस मौके पर सीएम ने राज्यवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं भी दी है.
होली मिलन समारोह में सीएम ने की शिरकत
मंगलवार यानी 15 मार्च, 2022 को झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेतागण एक-दूसरे से मिलते नजर आयें. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी होलियाना अंदाज में दिखें. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने भी नेताओं को अबीर लगायें.
फूलों की होली
इससे पहले सोमवार की शाम में रांची के डोरंडा में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ था. इस समारोह में भी सीएम श्री सोरेन ने शिरकत किये थे. इस मौके पर भी सत्ता पक्ष के अलावा विपक्ष के नेता भी इस समारोह में शिरकत करते नजर आये थे. इस दौरान सीएम श्री सोरेन ने शिक्षा मंत्री समेत अन्य नेताओं के साथ फूलों की होली खेले. इस माैके पर भी सीएम श्री सोरेन ने राज्यवासियों को होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी थी.
Also Read: Holi 2022: CM हेमंत सोरेन ने पक्ष- विपक्ष के नेताओं संग खेली फूलों की होली, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं17 मार्च को होलिका दहन, 19 को होली
बता दें कि 17 मार्च, 2022 को होलिका दहन और उसके एक दिन बाद यानी 19 मार्च को होली मनाने की बात की जा रही है. ज्योतिषों के अनुसार, होलिका दहन के बाद प्रतिपदा तिथि में होली मनायी जाती है. इसी के तहत 19 मार्च को प्रतिपदा लग रहा है. ऐसे में 19 मार्च को ही होली मनाने की बात हो रही है.
Posted By: Samir Ranjan.