Holi 2022: होली कब है. इसकी तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी, लेकिन पंचांग को माने, तो इस बार 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन है, लेकिन होली इसके एक दिन बाद यानी 19 मार्च को मनायी जायेगी. यहां जानें कि कब होली मनायी जायेगी.
पंचांग के अनुसार, 17 मार्च को दोपहर एक बजकर एक मिनट के बाद से पूर्णिमा लग जायेगी, जो शुक्रवार को दिन के 12.51 बजे तक रहेगी. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि शुक्रवार को उदया तिथि में पूर्णिमा मिलने के कारण सारा दिन पूर्णिमा मान्य होगा. होलिका दहन के बाद प्रतिपदा तिथि में होली मनायी जाती है.
इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के चलते शुक्रवार 18 मार्च को होली नहीं मनायी जा सकती. इस दिन स्नान दान की पूर्णिमा मनायी जायेगी. इसके अगले दिन 19 मार्च शनिवार को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होली मनायी जायेगी. पंचांगों का गणित इसी तिथि की आज्ञा देता है और यह शास्त्र संगत भी बताया जा रहा है.
Also Read: Holi 2022: बाबा मंदिर में होली की तैयारी शुरू, 3 दिन त्योहार मनाने की परंपरा, जानें कब होगा होलिका दहन
होली से पहले होलाष्टक शुरू हाे जाती है. 10 मार्च से होलाष्टक शुरू हो गया है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं. 17 मार्च को हाेलिका दहन के साथ ही होलाष्टक खत्म हो जायेगा. इसके बाद 19 मार्च को रंगों का त्योहार होली खेला जायेगा. लेकिन, कुछ ज्योतिषि विशेषज्ञों की मानें, तो पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा का महत्व होता है. ऐसे में पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को ही मान्य होगी. इसी दिन होलिका दहन होगा और उसके दूसरे दिन यानी 18 मार्च को प्रतिपदा तिथि में रंगों की होली खेली जा सकेगी.
Posted By: Samir Ranjan.