Holi 2023: होली आठ मार्च को है, लेकिन राजधानी के बाजार अभी से ही होलियाना मूड में नजर आने लगे हैं. रंग, पिचकारी से लेकर हर्बल गुलाल तक बाजार में आ गये हैं. बच्चों और बड़ों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वाटर टैंक और मैजिक गुलाल गन लाये गये हैं. बच्चों के लिए खासकर मोनो फिश वाटर टैंक, पब्जी गन, कैप्टन अमेरिका और स्पाइडर मैन कैरेक्टर वाले गन उपलब्ध हैं. इसमें रंग भरकर दूर तक आप लोगों को भिगो सकते हैं. बड़े-बड़े गन भी हैं. छोटे और बड़ी पिचकारीवाले गन की कीमत 30 से 1500 रुपये के बीच है.
बाजार में थंडर मटका तूफान गुलाल सिलिंडर में उपलब्ध है. इसे दबाने पर रंग-बिरंगे गुलाल निकलते हैं. इसकी कीमत 1100 रुपये है. जबकि, मिनी कलर थंडर हर्बल 700 रुपये में उपलब्ध है. इसमें चार रंग हैं. वहीं, मैजिक गुलाल गन की कीमत 230 रुपये है. कलर स्मोक हैंड पायरो गन भी है. इसमें गुलाल डाल कर चला सकते हैं. यह 1,200 रुपये में बिक रहा है.
होली बाजार में कार्टून कैरेक्टर से लेकर जानवर और डरावने मास्क भी आ गये हैं. इसमें मलिंगा हेयर की डिमांड आज भी दिख रही है. तरह-तरह के मास्क लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. इसके अलावा, हैप्पी होली और बुरा न मानो होली है….संदेश वाली टी-शर्ट 100 रुपये में उपलब्ध है.
हर्बल गुलाल और रंगों की डिमांड को देखते हुए इस बार बाजार में हर्बल-ऑर्गेनिक गुलाल और रंग की काफी रेंज है. दुकानदारों का कहना है कि लोग अपने चेहरे को लेकर काफी सतर्क हो गये हैं. सभी हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल-रंग ही पसंद कर रहे हैं. इस बार हर्बल रंगों की सिंगल पैकेट के साथ-साथ पांच पीस के सेट में भी बिक रहे हैं. लाल, नीला, पीला, हल्का गुलाबी, हल्का पीला, फिरोजी जैसे कई रंगों के गुलाल उपलब्ध हैं. पांच रंगों के सेट वाले हर्बल व ऑर्गेनिक गुलाल की कीमत 150-450 रुपये के बीच है.
बाजार में मास्क, गन से लेकर कलर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से मंगाये गये हैं. दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में विभिन्न सामानों की कीमत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. थोक विक्रेता श्री राम स्टोर के प्रोपराइटर अनिल लोहिया और राजेंद्र स्टोर के राकेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार लोग बिना डर के होली मनायेंगे. इसको लेकर बाजार में उत्साह है.