Jharkhand News: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में रांची जिले में 04 जनवरी से अब तक प्रतिदिन हज़ार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमित जांच के दौरान पाए गए हैं. जिले में 06 जनवरी तक लगभग 5800 कोरोना के एक्टिव केस हैं. तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और संक्रमित मरीजों को ट्रैक कर उन तक मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचाई जा रही है. रांची में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमित मरीजों को इंसिडेंट कमांडर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचा रहे हैं.
रांची जिला के सभी इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट के उपलब्ध करा रहे हैं. इंसिडेंट कमांडर के स्तर से टीम का गठन किया गया है जो लोगों तक किट पहुंचा रही है. रांची में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की जिला स्तरीय कॉल सेंटर सेल द्वारा ट्रैक कर उन तक मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचाई जा रही है. मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी और कांटैक्ट हिस्ट्री से संबंधित जानकारी लेने के साथ उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी कॉल सेंटर सेल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.
Also Read: Jharkhand News: IAS बनने का है सपना, तो झारखंड-बिहार के छात्र ऐसे कर सकते हैं सपने साकार
रांची जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए 10 हज़ार से भी ज्यादा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट तैयार की गयी है. मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दवाइयां, मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध हैं. साथ ही संक्रमण की अवस्था में क्या आवश्यक सावधानियां बरतनी है ,इसकी भी जानकारी दी गई है. संक्रमित मरीज टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra