लोकसभा के अधीनस्थ आवास और शहरी कार्य विभाग मंत्रालय की विधान संबंधी संसदीय समिति की बैठक नयी दिल्ली में संपन्न हुई. इस बैठक में रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद रहे. बैठक में देशभर में शहरी विकास से संबंधित चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी सांसदों से इस मुद्दे पर सुझाव लिए गए. सांसद श्री सेठ ने इस बैठक में यह सुझाव दिया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर राज्यों को और गंभीर दिशा निर्देश दिए जाने की जरूरत है ताकि जिस शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना चल रही हो, वहां के नागरिकों को यह पता चल सके कि उस स्मार्ट सिटी में उनके लिए क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं ?
लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर भी दिए सुझाव
सांसद श्री सेठ ने कहा कि आम लोगों तक स्मार्ट सिटी को लेकर बेहतर संदेश पहुंच सके, इस दिशा में काम करना चाहिए. रांची में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर भी उन्होंने सुझाव दिए और कहा कि यह प्रोजेक्ट अविलंब पूर्ण हो और नागरिकों को वहां आवास उपलब्ध कराए जा सके, इस दिशा में और सक्रियता बढ़ानी चाहिए. सांसद श्री सेठ ने बैठक में कहा कि स्मार्ट सिटी निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ भी काटे गए. निर्माण के लिए पेड़ काटा गया, यह ठीक है परंतु स्मार्ट सिटी हरी भरी रहे, इसके लिए वहां पेड़-पौधे लगाए जाएं. पेड़ों का संरक्षण और संवर्धन हो. सिर्फ कंक्रीट के जंगल नहीं दिखें, बल्कि स्मार्ट सिटी हर रूप में स्मार्ट हो. सांसद ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से संबंधित देशभर में चल रही प्रगति की जानकारी प्राप्त की और झारखंड में इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा.
ऋण से वंचितों को लाभ दिलाने की दिशा में हो प्रयास
सांसद श्री सेठ ने वेंडर्स स्कीम के तहत वेंडरों को मिलने वाले 10000, 20000 और 50000 के ऋण से संबंधित जानकारी इस बैठक में मांगी और कहा कि ऐसे वेंडर जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया, उन्हें लाभ देने की दिशा में मंत्रालय को सकारात्मक कदम बढ़ाना चाहिए. बैठक के बाद सांसद ने बताया कि यह बैठक शहरी विकास से संबंधित कई मुद्दों को लेकर बुलायी गयी थी. इसमें मेट्रो सिटी और सभी स्मार्ट सिटी के विकास को लेकर चर्चा की गयी. रांची शहर के विकास को लेकर भी कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई. राज्य सरकार सक्रियता दिखाए, केंद्र के साथ बेहतर सामंजस्य बनाए तो हमारी राजधानी रांची का और बेहतर विकास हो सकेगा.