23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुनर का सम्मान चाहते हैं, अब अपने घर में रोजगार चाहते हैं

लॉकडाउन में फंसे सात लाख से अधिक प्रवासियों ने अपने घर झारखंड लौटने की इच्छा जतायी है. इनमें इंजीनियर, इलेक्ट्रिशियन से लेकर प्लंबर, बढ़ई और मजदूर भी शामिल हैं. फैक्ट्रियों में काम करनेवाले लोग हैं.

रांची : लॉकडाउन में फंसे सात लाख से अधिक प्रवासियों ने अपने घर झारखंड लौटने की इच्छा जतायी है. इनमें इंजीनियर, इलेक्ट्रिशियन से लेकर प्लंबर, बढ़ई और मजदूर भी शामिल हैं. फैक्ट्रियों में काम करनेवाले लोग हैं. इसके अलावा भी कई तरह के हुनर जाननेवाले हैं. बाहर रह कर प्रवासियों ने अपनों के लिए अपने घर से दूर रहने का दुख झेला है. अपनी माटी छोड़ने की पीड़ा सही है. कोरोना काल में बदले माहौल में ये प्रभात खबर से संपर्क कर बता रहे हैं कि कोई खुशी से प्रवासी नहीं बना. सभी अपने राज्य में अपने हुनर का सम्मान चाहते हैं. सरकार से अपने घर में रोजगार चाहते हैं.

नाम-शहर-हुनर-फोन नंबर

  • सुधा कुमारी-गढ़वा-सिलाई-9006088680.

  • देवनारायण महतो-दुमका- इम्ब्रॉडरी डिजाइनर-8051259850

  • देव नारायण महतो-दुमका-स्नातक, डीसीए-8051259850

  • रघुनंदन यादव-लातेहार-सुपरवाइजर-8938918448

  • राजेश यादव-देवघर -इंब्रॉडरी डिजाइनर-7801871842

  • अवधेश कुमार साहु-गुमला-सिविल इंजीनियर-9334745590

  • अजीत कुमार-देवघर-कारपेंटर-7488304879

  • संतोष महतो- दुमका-इंब्रॉडरी डिजाइनर-6352751263

टेलीकॉम सेक्टर में मिलेगा रोजगार

रांची : झारखंड कौशल विकास मिशन राज्य के युवक/युवतियों को रोजगार व स्वरोजगार दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रहा है. इनमें एक योजना टेलीकॉम सेक्टर के लिए भी है. इस सेक्टर में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर युवक/युवती ब्रॉड बैंड टेक्निशियन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (कॉल सेंटर), कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव (रिलेशनशिप सेंटर), मोबाइल हैंडसेट रिपेयर इंजीनियर के रूप में जॉब ले सकते हैं. 10वीं पास कोई भी 18 से 35 वर्ष के युवक/युवती दो से तीन माह का प्रशिक्षण ले सकता है.

जेएसडीएमएस के साथ पीपीपी मोड पर राज्य भर में 20 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र हैं. इनमें अमिगोज सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सेंटम वर्क स्किल इंडिया लिमिटेड, आइएएंडएफएस स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, जन ज्योति एडुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट, जेआइएस फाउंडेशन, महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं. प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ आवासीय, भोजन आदि भी नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. ये सभी प्रशिक्षण संस्थान दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र व सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत आते हैं. निबंधन के लिए टॉल फ्री नंबर 18001233444 पर संपर्क किया जा सकता है. निबंधन के समय अपना फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें