20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 11वीं के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा कर जैक कार्यालय पहुंचे सैकड़ों छात्र, रिचेकिंग की मांग

11वीं की परीक्षा के परिणाम में असफल एवं कम नंबर मिलने से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं शुक्रवार की सुबह कार्यालय पहुंचे. सैकड‍़ों की संख्या में आये छात्र जैक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव से मिलना चाह रह थे. लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली. नामकुम पुलिस ने सभी को परिसर से बाहर निकाला.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ( जैक) द्वारा 13 जून को जारी किए गए 11वीं की परीक्षा के परिणाम में असफल एवं कम नंबर मिलने से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं जैक कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार की सुबह 10 बजे से जेएन कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, योगदा कॉलेज, एसएस मेमोरियल और मारवाड़ी कॉजेल के छात्र-छात्राएं जैक ऑफिस पहुंचे. देखते-देखते सैकड़ों छात्र कार्यक्रम पहुंचे एवं जैक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव से मिलना चाहा, लेकिन कोई अधिकारी उपस्थित नहीं थे. सूचना पर पहुंची नामकुम पुलिस ने सभी को परिसर से बाहर निकाला. लगभग चार घंटे जमें रहने के बाद सभी चलें गए.

परीक्षा परिणाम में कई त्रुटि का आरोप

जैक कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि ओएमआर शीट पर ली गई 11वीं के परीक्षा परिणाम में कई त्रुटि है. दशवीं में टॉप करने वाले छात्रों को भी फेल कर दिया गया है. कॉलेज के 50 फीसदी से अधिक छात्रों को फेल कर दिया गया है. जिन्हें पास किया गया है उन्हें भी एवरेज मार्क दिया गया है.

रिचेकिंग की मांग

छात्रों का कहना था कि अगर प्रेक्टिकल का नंबर नहीं जोड़ा गया है, तो जोड़कर रिजल्ट प्रकाशित करें. बताया कि सभी छात्रों ने अलग-अलग आवेदन कार्यालय में उपस्थित कर्मियों को दिया. जैक कर्मियों ने 22 दिन बाद पता करने को कहा. पहले ही लेट होने के बाद अब 22 दिन का समय लिए जाने से एक साल बर्बाद हो रहा है जिससे उनके भविष्य पर असर पड़ेगा. उन्होंने सभी पेपर का रिचेकिंग करा त्रुटि को दूर करने की मांग की. बताया परीक्षा में समय कम दिया गया. लगातार एक दिन में दो परीक्षा ली गई. वहीं जैक के अधिकारियों से बात करने क प्रयास किया गया परंतु कार्यालय में कोई उपस्थित नहीं थे.

Also Read: झारखंड : दुमका में एक पिता ने बेटी की बेरहमी से की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, एक्शन में CWC

जैक बोर्ड अध्यक्ष के नाम सौंपा ज्ञापन

पूरे मामले को लेकर छात्रों ने जैक बोर्ड के अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द जैक बोर्ड सभी कॉपियों को रिचेक करे, ताकि जल्द से जल्द स्थिति साफ हो सके. और छात्र 12वीं के तैयारी में जुट सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें