17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची होटवार जेल अधीक्षक की अनुमति से हुई छवि रंजन व प्रेम प्रकाश की मुलाकात, सब कुछ नियमानुसार होने का दावा

15 मई को दोपहर करीब तीन बजे से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में शुरू हुई इडी की छापामारी रात के करीब दो बजे खत्म हुई. इस दौरान ईडी ने छवि रंजन और प्रेम प्रकाश के वार्ड का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया

ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गये रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से मिलने की इच्छा जतायी थी. दोनों की मुलाकात जेल अधीक्षक की अनुमति से हुई थी. जेल में छापामारी के दौरान जेल अधीक्षक ने इडी के अधिकारियों को यह बात लिख कर दी है. साथ ही यह भी दावा किया है कि इस मुलाकात में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सब कुछ नियम के अनुरूप हुआ. लेकिन, इडी को जेल की ओर से दोनों आरोपियों की मुलाकात से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया गया.

15 मई को दोपहर करीब तीन बजे से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में शुरू हुई इडी की छापामारी रात के करीब दो बजे खत्म हुई. इस दौरान इडी ने छवि रंजन और प्रेम प्रकाश के वार्ड का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया. इडी द्वारा इन दोनों की मुलाकात पर सवाल उठाये जाने पर जेल अधीक्षक ने यह लिख कर दिया कि छवि रंजन ने जेल में आने के बाद प्रेम प्रकाश से मिलने की इच्छा जतायी थी. इस पर प्रेम प्रकाश से सहमति ली गयी.

दोनों की सहमति के बाद उन्हें मिलवाया गया. जेल अधीक्षक ने यह भी लिखा है कि कैदियों के सामान्य वार्ड शाम छह बजे तक व अपर डिविजन कैदियों का वार्ड रात के आठ बजे तक खुला रहता है. जेल अधीक्षक की अनुमति से कैदी एक-दूसरे से मिल सकते हैं. इन दोनों की मुलाकात भी जेल अधीक्षक के आदेश से हुई थी. हालांकि, जेल प्रशासन ने अपने दावों के अनुरूप कोई कागजी सबूत पेश नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें