6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में IAS और IPS के कई महत्वपूर्ण पद खाली, ये अफसर अब भी कर रहे हैं अपने पदस्थापन का इंतजार

तबादला करने के दो सप्ताह बाद भी उनको पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त और उत्पाद आयुक्त जैसे पदों पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है.

झारखंड में आइएएस व आइपीएस के कई पद खाली हैं. वहीं नौ आइएएस व कई आइपीएस पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखे गये हैं. वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहने की वजह से उनके पास कोई काम नहीं है. नौ आइएएस अधिकारी भोर सिंह यादव, संदीप कुमार सिंह, विजया जाधव, माधवी मिश्र, अरवा राजकमल, फैज अहमद, आर रौनिटा, सुशांत गौरव और आदित्य रंजन अलग-अलग जिलों के उपायुक्त थे.

तबादला करने के दो सप्ताह बाद भी उनको पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए हैं. आदिवासी कल्याण आयुक्त और उत्पाद आयुक्त जैसे पदों पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. कृषि निदेशक, पशुपालन निदेशक, गव्य निदेशक और सहयोग समितियों के निबंधक का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है. इन महत्वपूर्ण पदों पर किसी अधिकारी की पोस्टिंग नहीं होने का असर काम पर पड़ रहा है.

पुलिस विभाग के भी कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. जो आइपीएस अफसर वेटिंग फॉर पोस्टिग में हैं, उनके नाम हैं : चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, सुभाष जाट, चंदन कुमार सिन्हा, अमित रेणु और अनंत प्रकाश. इसके अलावा नवप्रोन्नत आइपीएस सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, राजकुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह,

Also Read: झारखंड : चतरा के एक स्कूल में अश्लील नाच, झूमे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बजा रहे थे मेज

पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजित कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथानी, अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, मनीष टोप्पो और कैलाश करमाली पुरानी जगहों पर ही काम कर रहे हैं. यानी आइपीएस में प्रोन्नति के बाद भी डीएसपी-एएसपी के पद पर कार्य कर रहे हैं. नवप्रोन्नत आइपीएस अफसरों में सिर्फ तीन अफसरों की पोस्टिंग हुई है. दीपक शर्मा को गिरिडीह एसपी, पीतांबर सिहं खेरवार को दुमका एसपी और डॉ विमल कुमार को सरायकेला खरसावां के एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें