रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सत्ता के करीबी माने जानेवाले प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के अलावा कोल्हान प्रमंडल के तीन डीएमओ से गुरुवार को पूछताछ की. पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ संजय शर्मा, प सिंहभूम के निशांत और सरायकेला-खरसावां के सन्नी कुमार से कोल्हान क्षेत्र में अवैध खनन से संबंधित सवाल पूछे गये. इडी इससे पहले पाकुड़, दुमका, साहिबगंज और रांची के जिला खनन पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. इडी ने पाकुड़ व साहिबगंज के डीटीओ को भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
गुरुवार को इडी ने प्रेम प्रकाश से उनके ब्यूरोक्रेट से संबंधों को लेकर सवाल पूछे. पूजा सिंघल प्रकरण मामले में इडी ने बुधवार को प्रेम प्रकाश के हरमू, अरगोड़ा समेत कई ठिकानों पर छापा मारा था. देर रात तक उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद उन्हें गुरुवार को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया. इस निर्देश के आलोक में वह सुबह ही इडी कार्यालय पहुंच गये.
इडी के अधिकारियों ने उनसे व्यापारिक, प्रशासनिक और राजनीतिक संबंधों के सिलसिले में पूछताछ की. इसके अलावा उनकी आर्थिक स्थिति से संबंधित सवाल पूछे गये. इडी ने जानना चाहा कि सत्ता के करीब पहुंचने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति कैसी थी और वर्तमान में कैसी है. इडी ने प्रेम प्रकाश के मकान मालिक यूके झा को भी बुलाया था. इडी ने उनसे प्रेम प्रकाश से मिलनेवाले किराया की जानकारी ली.
साथ ही प्रेम प्रकाश की गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली. इससे पूर्व इडी द्वारा भेजे गये नोटिस के आलोक में गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा, पश्चिम सिंहभूम के निशांत कुमार और सरायकेला खरसावां के सन्नी कुमार पूछताछ के लिए हाजिर हुए.
तीनों अधिकारी एक ही निजी वाहन से इडी कार्यालय पहुंचे. इडी ने इन अधिकारियों से उनकी आर्थिक स्थिति से जुड़े सवाल पूछे. इसके बाद लघु खनिजों के खनन से संबंधित नियमों परिनियमों से जुड़े सवाल पूछे. इसके अलावा संबंधित जिला खनन पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र में वैध व अवैध खनन से जुड़े सवाल पूछे गये. जिला खनन पदाधिकारियों से अवैध खनन के मामलों में की गयी कार्रवाई से संबंधित सवाल भी पूछे गये. निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी इडी कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि एक घंटे के अंदर ही वह वापस चले गये.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में कुछ दिनों से इडी की कार्रवाई चल रही है. यहां इडी की कार्रवाई कम, प्रचार ज्यादा हो रहा है. अबतक क्या परिणाम निकला यह इडी को बताना चाहिए. इडी की कार्रवाई राज्य के विकास की गति को रोकने का प्रयास है. वह गुरुवार को घाटशिला के मऊभंडार में पत्रकारों से बात कह रहे थे.
Posted By: Sameer Oraon