20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑरेंज जोन में 21 दिनों तक नहीं मिले नये कोरोना पॉजिटिव तो उसे ग्रीन जोन में डाला जायेगा : झारखंड सरकार

स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन जारी किये गये हैं. झारखंड में रांची को रेड जोन में रखा गया है, वहीं नौ अन्य जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसके साथ ही बाकी सारे जिले ग्रीन जोन में हैं. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वैसे जिले जो ऑरेंज जोन में हैं, यदि वहां 21 दिनों तक कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उसे ग्रीन जोन में डाल दिया जायेगा. श्री कुलकर्णी ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कहीं.

रांची : स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन जारी किये गये हैं. झारखंड में रांची को रेड जोन में रखा गया है, वहीं नौ अन्य जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसके साथ ही बाकी सारे जिले ग्रीन जोन में हैं. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार वैसे जिले जो ऑरेंज जोन में हैं, यदि वहां 21 दिनों तक कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उसे ग्रीन जोन में डाल दिया जायेगा. श्री कुलकर्णी ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल के साथ प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कहीं.

Also Read: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का कड़ाई से कराया जा रहा पालन

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में अभी कुल 33 कंटेनमेंट जोन निर्धारित किये गये हैं, जिसमें से 15 रांची में है. इन कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. इन जगहों से न किसी को बाहर जाने और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में फेस मास्क, पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इसे प्रत्येक जिला में भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही इनका केंद्र में भी स्टॉक रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित को उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के जांच हेतु चार जांच केंद्र कार्य कर रहे हैं. राज्य के तीन मेडिकल संस्थानों में भी कोविड-19 की जांच के लिए लैबोरेट्री का निर्माण कराया जा रहा है, जो जल्द ही तैयार हो जायेगा. इसके साथ ही आईसीएमआर द्वारा कुछ प्राइवेट जांच घरों को अनुमति देने का काम किया जा रहा है. जहां वैसे लोग जो अपना खुद से टेस्ट करवाना चाहते हैं वह टेस्ट करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी कोरोना के 84 एक्टिव केस हैं, राज्य का डेथ रेट 2.80 प्रतिशत है. मरीजों की सही से देख भाल हो सके इसके लिए राज्य में अभी 206 वेंटिलेटर बेड भी उपलब्ध हैं.

Also Read: रामगढ़ में फेसबुक आईडी हैक कर मांगे जा रहे हैं पैसे, दहशत में हैं यूजर्स
झारखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की हो रही है व्यवस्था

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य में झारखंड के बाहर फंसे लोगों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये मापदंडों के अनुरूप ही उनके आवागमन के लिए तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अन्य राज्यों द्वारा भी यह कहा गया है कि जो लोग दूर के राज्यों में फंसे हैं उनको राज्य में वापस लाने में बस की सुविधा पर्याप्त नहीं होगी. इसके लिए राज्य सरकारों ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की बात केंद्र सरकार से की है. लेकिन जो राज्य झारखंड के सटे हैं जहां से बसों से आवागमन की सुविधा की जा सकती है. वहां के लिए राज्य सरकार तैयारियां कर रही है.

इसके लिए विभाग द्वारा आज से ही बसें भेजने की तैयारी की जा रही हैं. राज्य सरकारें आपस में समन्वय कर रही हैं कि उनके राज्य के वैसे लोग जो झारखंड में फंसे हैं, झारखंड से जाने वाली बसें उन्हें लेकर जायेंगी तथा वहां से झारखंड के वैसे लोगों को वापस लाने का कार्य करेंगी जो उस राज्य में फंसे हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद वापस आने वाले लोगों की सबसे पहले स्क्रीनिंग की जायेगी और आवश्यकता अनुसार होम क्वॉरेंटाइन या क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा. अपना क्वॉरेंटाइन पूरा करने के बाद ही वे घर जा सकेंगे अथवा सामान्य रूप से रह पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें