Jharkhand Weather News: झारखंड में लगातार बारिश का असर विमानों के उड़ान पर पड़ा है. हालांकि, रविवार को बारिश में कमी के बाद रविवार को विमान सेवा सामान्य रही. हालांकि, कई विमान विलंब से उड़े. वहीं, एयर इंडिया का कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर विमान मौसम खराब और तकनीकी कारणों से रद्द रहा.
ये विमान विलंब से उड़े
रांची-दिल्ली इंडिगो ने सुबह 7:45 बजे की जगह 7:50 बजे उड़ान भरी. इंडिगो का दिल्ली जानेवाला दूसरा विमान दिन के 12:35 बजे की जगह 12:54 बजे उड़ा. गो फर्स्ट का दिल्ली जानेवाला विमान दिन के 1:45 बजे की जगह 2:24 बजे उड़ा. एयर एशिया का दिल्ली जानेवाला विमान दिन के 10:20 बजे की जगह 10:33 बजे उड़ा. दिल्ली-रांची विस्तारा समय से पहुंचा.
इंडिगो समेत विस्तारा और गो फर्स्ट विमान भी विलंब से उड़े
रांची-दिल्ली विस्तारा 8:30 बजे की जगह 8:43 बजे उड़ा. इंडिगो कोलकाता-रांची विमान सुबह 8.40 बजे की जगह 9.31 बजे पहुंचा. इंडिगो रांची-चेन्नई ने 2:30 बजे की जगह 2:38 बजे उड़ान भरा. इंडिगो का मुंबई-रांची शाम 4:10 बजे की जगह 4:21 बजे पहुंचा. गो फर्स्ट का रांची-मुंबई विमान शाम के 7:30 बजे की जगह 7:41 बजे पहुंचा. इंडिगो का रांची-हैदराबाद विमान शाम 7:45 बजे की जगह 8:08 बजे उड़ा. इंडिगो का रांची-बेंगलुरु सुबह 7:45 बजे की जगह 8:23 बजे उड़ा. गो फर्स्ट का रांची-बेंगलुरु विमान दिन के 12:05 बजे की जगह 12:34 बजे उड़ा.
शनिवार को भी कई विमान हुए थे रद्द, चार विमान को किया था डायवर्ट
इससे पहले शनिवार को राजधानी में मौसम खराब होने के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई विमान सेवाएं प्रभावित रहीं. शनिवार को भी देश के दूसरे शहरों से आनेवाले चार विमान डायवर्ट किये गये. वहीं, दर्जन भर विमानों को रद्द किया गया था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
झारखंड में 25 अगस्त तक बारिश की संभावना
मौसम केंद्र ने झारखंड में 25 अगस्त तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोग खासकर किसानों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
Posted By: Samir Ranjan.